World Cup 2023 Pakistan’s Arrival In India : पाकिस्तान की टीम का भारत में भव्य स्वागत , हैदराबाद में पाकिस्तान की टीम ने उठाया बिरयानी का लुफ्त |

World Cup 2023 Pakistan's Arrival In India

World Cup 2023 Pakistan’s Arrival In India : पाकिस्तान की टीम का भारत में भव्य स्वागत , हैदराबाद में पाकिस्तान की टीम ने उठाया बिरयानी का लुफ्त |

World Cup 2023 News Report – वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है । इसलिए पाकिस्तान की टीम भारत में वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए आई है । वर्ल्ड कप के दौरान जब पाकिस्तान की टीम में भारत के लिए वीजा लेना था तो उनका वीजा नहीं मिला । परंतु बाद में उनका वीजा मिला और पाकिस्तान पूरी टीम और उनका मैनेजमेंट पाकिस्तान से दुबई पहुंचे। फिर वह दुबई से भारत के लिए फ्लाइट से हैदराबाद आए ।

भारत में पहला वार्मअप में न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान का मैच खेला गया जिसमें पाकिस्तान की टीम आसानी से हार गई । इस मैच के बाद मोहम्मद रिजवान का कहना है कि यह सिर्फ होमवर्क मैच है जिसमें से सबको सीखने को मिलेगा और हम टीम में काफी बदलाव भी करेंगे जिससे हमारी टीम और भी मजबूत रहेगी ।अब उम्मीद है कि पाकिस्तान की टीम में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे उस मैच में शाहिद अफरीदी को खेलता हुआ देखेंगे । 

 

 

World Cup 2023 Pakistan's Arrival In India

Image Credits – @therealpcb  ( Instagram ) 

 

 

पार्क हयात नाम की होटल में रुकि है पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान की टीम का एयरपोर्ट पर भारतीय फैंस के द्वारा अच्छा स्वागत किया गया । और उसके बाद जब पाकिस्तान की टीम हैदराबाद में स्थित पार्क हयात नमक होटल में पहुंची तो होटल के स्टाफ ने भी उनका शानदार स्वागत किया और उनको अलग-अलग कलर की सोल पहना कर होटल में स्वागत किया गया । पाकिस्तान में रहने वाले निवासी इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं । वही इंडिया के कुछ लोगों का कहना है कि पाकिस्तान जो कि हमारे दुश्मन है उसका इस तरीके से स्वागत नहीं होना चाहिए ।

 

                                                                                                                                                  Credit – pcb ( Instagram )

 

हैदराबाद में शाही डिनर का खिलाड़ियों ने जमकर उठाया लुत्फ –

पाकिस्तान की टीम हैदराबाद के होटल में ठहरी है, जहां टीम के खिलाड़ियों ने रात के डिनर में शाही खानें का लुत्फ उठाया है जिसका वीडियो पाकिस्तानी बोर्ड ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. शनिवार रात को पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हैदराबाद में शाही डिनर लुत्फ उठाया है. पीसीबी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आप देखेंगे कि सभी खिलाड़ी खासे उत्साहित नजर आ रहे थे. शाहीन से लेकर बाबर आजम भी इस शाही डिनर का हिस्सा बने थे.

 

पाकिस्तान की टीम का पहला वार्म अप मैच

पाकिस्तान की टीम का पहला मूवी न्यू के साथ हैदराबाद के स्टेडियम में खेला गया । जिसमें यहां मैच न्यूजीलैंड ने आसानी से जीत लिया इस मैच में मोहम्मद रिजवान में शतक लगाया । और मोहम्मद रिजवान का कहना था कि यह सिर्फ और मैच है इसके प्रदर्शन के हिसाब से आगे की रणनीति बनाने में आसानी मिलेगी । अब देखना होगा कि वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम का कैसा प्रदर्शन होता है।

 

                                                                                                                                                  Credit – pcb ( Instagram )

 

और पढ़े –

 

World Cup 2023 Pakistan’s Arrival In India : पाकिस्तान की टीम का भारत में भव्य स्वागत , हैदराबाद में पाकिस्तान की टीम ने उठाया बिरयानी का लुफ्त |  if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues. 

 

क्रिकेट जगत की सभी लेटेस्ट खबरों और अपडेट्स को पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करना ना भूले और सोशल मीडिया माध्यम Instagram , Facebook और Google News पर भी हमे फॉलो करना ना भूले ।

Read our another posts –   List of Teams Win ODI Cricket World Cup: देखें वर्ल्डकप में किस टीम का पलड़ा है भारी ?

World Cup 2023 Pakistan’s Arrival In India : पाकिस्तान की टीम का भारत में भव्य स्वागत , हैदराबाद में पाकिस्तान की टीम ने उठाया बिरयानी का लुफ्त |     Thankyou for reading this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top