World Cup 2023 Team India Report – क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा मंच कहा जाने वाला ODI वर्ल्ड कप का बिगुल बज चुका है | जी हां – सभी टीमें वर्ल्डकप के लिए अपनी अपनी तैयारियों का बखूबी ध्यान रख रही है और अपने स्टार खिलाडियों को निरंतर अभ्यास करने के लिए प्रेरित भी कर रही है | वही बता दे की वर्ल्डकप 2023 का आगाज़ आगामी 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है | जो की 19 नवंबर तक चलेगा | वही यह विश्वकप इसबार भारतीय जमीं पर खेला जाने वाला है | वही पहला मुकाबला गत विजेता इंग्लैंड और न्यूज़ीलैण्ड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा | भारतीय टीम का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ जायेगा |
बता दे की सभी टीमें अपनी अपनी प्लेइंग स्क्वाड का एलान कर चुकी है और अब उसमे अदला बदली की आखिरी तारीख 28 सितम्बर है | उसके बाद कोई टीम आईसीसी की अनुमति से ही अपनी प्लेइंग 15 में बदलाव कर सकेगी | लेकिन उससे पहले वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मानी जाने वाली टीम इंडिया में बड़ा बदलाव किया गया है | चलिए जानते है इस पूरी खबर को विस्तार से |
Image Credits – @indiancricketteam ( Instagram )
609 दिनों से बाहर चल रहे इस ऑलराउंडर की चमकी किस्मत –
अपनी देश की टीम से खेलना हर किसी का सपना होता है | विश्व कप जैसे मंच पर खेलना हर खिलाड़ी के गर्व की बात है | परंतु उसके लिए काबिलियत और परफॉर्मेंस का होना जरूरी है | परंतु 609 दिनों से वनडे में बाहर चल रहे भारत के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन के लिए तो मानो ये कहावत सच हो गई की “भगवान के घर देर है अंधेर नही” जी हां आपको बता दे की रविचंद्रन अश्विन 609 से इस फॉर्मेट से बाहर चल रहे थे परंतु उनकी इस एंट्री में में सबको हक्का बक्का कर दिया है |
आपकी जानकारी के लिए बता दे की वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम अपने परिश्रम को अंतिम रूप देने के लिए अपने ही घर में 3 मैचों की श्रृंखला खेल रहा है | जिसमे चोटिल हो चुके अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर को रखा गया है अगर अक्षर की चोट गंभीर होगी तो इन दोनों में से कोई एक टीम में जगह बनाने में सफल हो पायेगा |
और पढ़े –
- Virat Kohli Breaks Record of Ricky Ponting: कोहली ने रचा इतिहास, रिकी पोंटिंग के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोडा, एमएस धोनी और राहुल द्रविड को पीछे छोड़कर पहुंचे दूसरे स्थान पर, जाने क्या है यह हैरान करने वाला रिकॉर्ड?
- World Cup 2023 Indian Player : विश्व कप 2023 मे भारतीय टीम मे जगह न मिलने पर इस खिलाड़ी ने दिया विदेशी टीम का साथ ,काउंटी क्रिकेट में मचा रहे धमाल।
- Worldcup 2023 Ticket Book : वर्ल्डकप 2023 के लिए कब और कहा कैसे कर पाएंगे टिकट बुकिंग , कब से शुरू होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग व्यवस्था, जाने सब कुछ यहां हिंदी में ।
अश्विन कोच और कप्तान की पहली पसंद –
जी हां एशिया कप में चोटिल हुए अक्षर का वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल लग रहा है इसीलिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से भी बाहर होना पड़ा ऐसी परिस्थिति में टीम जल्द ही उनका रिप्लेसमेंट की घोषणा करेगी परंतु उनकी जगह सुंदर से ज्यादा अश्विन को प्रबल दावेदार माना जा रहा है | क्युकी ये बात खुद कप्तान और कोच भी इशारा कर चुके है |
कोच द्रविड़ ने एक इंटरव्यू में बताया है की – “अश्विन का अनुभव हमारे लिए काफी अच्छा है वह आठवें नंबर पर बल्ले से योगदान दे सकते है और अगर वहा कोई चोट की समस्या हो तो हम हमेशा योजनाओं में रहते है “| इससे साफ़ जाहिर है की कोच राहुल द्रविड़ आश्विन की ओर भी अपना रुख मोड़ सकते है |
Image Credits – @indiancricketteam ( Instagram )
अश्विन निभा सकते है बैट और बॉल से योगदान –
रविचंद्रन अश्विन अपनी शानदार ऑफ स्पिन के साथ बल्ले से भी भूमिका निभा सकते है उनके नाम उन्होंने वनडे में 63 मैच में 707 रन बनाए है | और गेंदबाजी से उन्होंने 108 मैचों मे 150 विकेट लिए हैं | ऐसे में अश्विन की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी में धार दिखेगी | पिछले साल पाकिस्तान के साथ हुए टी20 के बड़े मुकाबले में विराट कोहली का साथ आर अश्विन ने ही दिया था| जी हां – आर अश्विन ने अंतिम गेंद पर चौक्का जड़कर भारतीय टीम को शानदार जित दिलाई थी |
Image Credits – @adidasindia ( Instagram )
World Cup 2023 Team India : वर्ल्ड कप स्क्वाड के चंद दिनों पहले ही भारतीय टीम में बड़ा बदलाव सालभर से नहीं खेले इस ऑलराउंडर को टीम में मिली जगह | if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues.
क्रिकेट जगत की सभी लेटेस्ट खबरों और अपडेट्स को पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करना ना भूले और सोशल मीडिया माध्यम Instagram , Facebook और Google News पर भी हमे फॉलो करना ना भूले ।
Read our another posts – ICC Cricket World Cup 2023 : जानिए भारतीय टीम के मुकाबले वर्ल्डकप में कब और कहा खेले जायेंगे , जाने भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कब खेला जायेगा पूरा शेड्यूल यहाँ