Yo Yo Test Score Asia Cup 2023 : विराट कोहली नही बल्कि यह है सबसे फिटेस्ट इंडियन प्लेयर , विराट–रोहित समेत कई खिलाड़ी रहे यो यो टेस्ट पास करने में सफल । बुमराह समेत इन खिलाड़ियों ने नही दिया यो यो टेस्ट जाने यह है वजह ?

Yo Yo Test Score Asia Cup 2023

Yo Yo Test Score Report – हाल ही में आगामी दोनो में एशिया कप आने वाला है और बीसीसीआई अपनी तैयारियों के साथ–साथ टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फिटनेस पर भी कड़ी नजर लगाए हुई है । जी हा – बता दे की हाल ही में बैंगलोर में स्थित फिटनेस सेंटर में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों का इसमें यो यो टेस्ट हुआ जिसमे शुभमन गिल ने बाजी मारी है । वही जो खिलाड़ी आयरलैंड दौरे से लौटे है वो अभी इस टेस्ट के हिस्सा नहीं बने थे ।

वही बता दे की विराट कोहली दुनिया के सबसे फिट एथलीट्स में से एक माने जाते है और यकीनन वे अपनी फिटनेस पर काफी ज्यादा ध्यान भी देते है और आए दिन विराट कोहली अपने सोशल मीडिया पर जिम में वर्कआउट करते हुए विडियोज या फोटोज शेयर करते रहते है । वही बीसीसीआई ने इस टेस्ट को पास करने के लिए न्यूनतम सोच 16.5 रखा है जिसमे विराट कोहली ने 17.2 का स्कोर हासिल कर इस टेस्ट को पास कर लिया । लेकिन कोहली से भी ज्यादा यो यो टेस्ट स्कोर एक ओर युवा भारतीय खिलाड़ी ने बनाकर दिखाया है जी हा – शुभमन गिल ने 18.5 का स्कोर हासिल कर फिटेस्ट इंडियन प्लेयर बने है ।

 

Yo Yo Test Score Asia Cup 2023

Image Credits – ipldunia.in

 

क्या होता है यो यो टेस्ट –

यो यो टेस्ट एक फिजिकल बॉडी का टेस्ट होता है जो की अन्य खेलों की तरह ही होता है और सभी देशों में और प्रत्येक खेल में इसको अलग–अलग तरीके से उसे किया जाता है । यो यो टेस्ट बीसीसीआई के द्वारा भारतीय टीम के नियमित खिलाड़ियों का फिजिकल फिटनेस असेसमेंट होता है जिसमे प्रत्येक खिलाड़ी की शारीरिक क्षमतास्टेमिना का अंदाजा लगाया जाता है । इसमें खिलाड़ी का बीपी , शुगर , पल्स रेट आदि चेक की जाती है । साथ ही बॉडी का स्टेमिना और रनिंग पावर और प्रैक्टिस की जरूरत है इससे पता लगाया जा सकता है ।

इसमें खिलाड़ियों की एक स्पेशल ट्रैक पर सर्कुलर रनिंग करनी होती है और इसमें 20 मीटर दूर रखे गए माकरो के बीच तेज गति से दौड़ना पड़ता है ।इसमें एक बीप का भी वैरिएशन होता है जिसके ऑन होने पर खिलाड़ियों को टर्न लेना होता है । इसमें कुल 23 लेवल होते है और खिलाड़ी इसमें 5वें लेवल से शुरुआत करते हुए दिखते है । इसमें धीरे धीरे कठिनाइयां बढ़ती रहती है और इसकी पूरी मोनिटरिंग सॉफ्टवेयर पर की जाती है और रिकॉर्ड्स को सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी की मदद से ट्रैक किया जाता है ।

 

शुभमन गिल ने यो यो टेस्ट में विराट कोहली को भी पछाड़ा –

जी हा अभी तक हमने विराट कोहली के फिटनेस के चर्चे तो चारों तरफ सुनते रहते है लेकिन बता दे की भारतीय टीम के एक दमदार युवा खिलाड़ी भी ऐसे है जो अपनी फिटनेस के लिए दिन–रात काफी भारी भरकम मेहनत करते रहते है । जी हा – यहां हम बात कर रहे है शुभमन गिल की जिन्होंने हाल ही में एशिया कप के लिए दिए गए यो यो टेस्ट में सबसे ज्यादा स्कोर प्राप्त किया है और विराट कोहली के यो यो टेस्ट के स्कोर 17.2 को काफी पीछे पछाड़ दिया है । गिल ने इस टेस्ट में 18.5 का यो यो टेस्ट स्कोर प्राप्त किया है और बताया है की वो टीम इंडिया के सबसे फिटेस्ट खिलाड़ियों में से एक है ।

 

Ind vs Wi 4th T20 Highlights 2023

Image Credits – @indiancricketteam ( Instagram )

 

विराट , रोहित और पांड्या समेत कई खिलाड़ी कर चुके है इस टेस्ट को पास –

हाल ही में आई रिपोर्ट्स की माने तो विराट कोहली ने इस टेस्ट का स्कोर पहले ही सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया था और बताया था की उन्होंने इस टेस्ट को आसानी से पास कर लिया है । अब पीटीआई के एक रिपोर्ट्स की माने तो बताया जा रहा है की रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने भी इस टेस्ट को आसानी से पास कर लिया है हालाकि उनका स्कोर क्या रहा है यह अभी सार्वजनिक नहीं किया है । लेकिन इनकी रिपोर्ट्स तैयार हो चुकी है और बीसीसीआई में भेज दी गई है ।

 

 

बुमराह समेत कई खिलाड़ी नहीं हुए है शामिल यो यो टेस्ट में –

आयरलैंड दौरे से आए खिलाड़ियों को इस टेस्ट से छूट दी गई है । जी हा – बता दे की आयरलैंड दौरे के कप्तान जसप्रीत बुमराह के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा , तिलक वर्मा और संजू सैमसन को इस टेस्ट से इसलिए राहत दी गई है क्योंकि टेस्ट हर दिन अलग–अलग स्कोर बताता है वही बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों की फिटनेस पर कड़ी नजर रख रखी है । आने वाले वर्ल्डकप में बुमराह एक अहम कड़ी है भारतीय टीम के लिए इसलिए बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को इस टेस्ट से छूट दी गई है ।

 

India Vs Ireland 1st T20 Highlights 2023

Image Credits – @indiancricketteam ( Instagram )

 

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने भी नही लिया हिस्सा इस टेस्ट में –

वही बीसीसीआई से बताया है कि चोट से जूझ रहे केएल राहुल अब बेहतर है और जल्द ही वे मैदान पर दिखेंगे भी लेकिन हाल ही में हुए टेस्ट को उन्होंने नही दिया है बताया जा रहा है की अभी वे बिल्कुल पूरी तरह फिट नहीं है और बीसीसीआई लगातार उनकी फिटनेस पर नजरे गड़ाए बैठी है । बीसीसीआई ने बताया की शुरुआत ले कुछ मैचों में जरूर केएल राहुल नही खेल पाएंगे लेकिन बीच के मैचों तक वे वापसी कर लेंगे । वही अय्यर को भी इस टेस्ट से छूट दी है है और बीसीसीआई ने बताया है की अय्यर पूरी तरह फिट है और केएल राहुल की जगह शुरुआती मैचों में खेलते हुए दिख सकते है ।

 

 

30 अगस्त से शुरू होने वाला है एशिया कप –

जी हा – बता दे की जैसे जैसे दिन आगे बढ़ रहे है वैसे वैसे ही एशिया कप का रोमांच और इंतजार और भी बढ़ रहा है । बता दे की इस बार का एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर आधारित है । एशिया कप का आगाज 30 अगस्त से हो रहा है जो की 17 सितंबर तक खेला जाएगा । कुल इस एशिया कप में 13 मुकाबले खेले जाएंगे । जिसमे नौ मुकाबले श्रीलंका में और चार मुकाबले पाकिस्तान में खेले जायेंगे । एशिया कप का पहला मुकाबला 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा । वही भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में होने वाला है ।

 

India Vs Ireland 2nd T20 Highlights 2023

Image Credits – @indiancricketteam ( Instagram )

 

Yo Yo Test Score Asia Cup 2023 : विराट कोहली नही बल्कि यह है सबसे फिटेस्ट इंडियन प्लेयर , विराट–रोहित समेत कई खिलाड़ी रहे यो यो टेस्ट पास करने में सफल । बुमराह समेत इन खिलाड़ियों ने नही दिया यो यो टेस्ट जाने यह है वजह ? if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues. 

 

क्रिकेट जगत की सभी लेटेस्ट खबरों और अपडेट्स को पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करना ना भूले और सोशल मीडिया माध्यम Instagram , Facebook और Google News पर भी हमे फॉलो करना ना भूले ।

Read our another posts – Asia Cup 2023 Team India Squad Announced : बीसीसीआई ने किया एशिया कप के दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया का एलान , 30 अगस्त से शुरू होने वाला है एशिया कप ।

 

Disclaimer – “Images used in our posts/articles are here for educational and informational purposes only. Proper credit is given to the creators/sources. Please note that using these images does not mean that the creators or sources endorse or are affiliated with us. All rights remains reserved with the its respective owners. Their inclusion doesn’t imply endorsement. If you have concerns about image usage, please feel free to contact us.”

 

Yo Yo Test Score Asia Cup 2023 : विराट कोहली नही बल्कि यह है सबसे फिटेस्ट इंडियन प्लेयर , विराट–रोहित समेत कई खिलाड़ी रहे यो यो टेस्ट पास करने में सफल । बुमराह समेत इन खिलाड़ियों ने नही दिया यो यो टेस्ट जाने यह है वजह ?  Thankyou for reading this post.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top