Match 10 : India Vs Sri Lanka Super 4 Highlights Asia Cup 2023 : लो स्कोरिंग मुकाबले में टीम इंडिया की शानदार जीत , कप्तान रोहित शर्मा और कुलदीप यादव रहे जीत के हीरो , पॉइंट्स टेबल में पहुंची पहले स्थान पर टीम इंडिया।

India Vs Sri Lanka Super 4 Highlights Asia Cup 2023
Join Our Official Telegram Group Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

 

India Vs Sri Lanka Super 4 Highlights Asia Cup 2023 – मंगलवार को एशिया कप 2023 के सुपर 4 का चौथा मुकाबला खेला गया। जो की टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया। वही बता दे की यह मैच श्रीलंका के कोलंबो शहर में स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू किया गया। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 50 ओवर्स में 214 रन बनाकर ढेर हो गई। वही कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार कप्तानी पारी खेली। वही इस जीत के साथ अब टीम इंडिया सुपर 4 की पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर 2 मैच जीतकर 4 पॉइंट्स हासिल कर चुकी है।

वही श्रीलंका ने इस मैच को अपने पक्ष में करना खूब चाहा लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनकी इस उम्मीदों को तोड़ दिया। जी हा – बता दे की श्रीलंका को टीम को भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इन्हें 172 रनों के छोटे से स्कोर पर ढेर कर दिया। जिसमे कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 9.3 ओवर्स में 43 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वही श्रीलंका दूसरे स्थान पर मौजूद है सुपर 4 की पॉइंट्स टेबल में। वही अब श्रीलंका का अगला मुकाबला पाकिस्तान के साथ है 14 सितंबर को। जो की दोनो ही टीमों के लिए करो या मरो का मैच होगा।

 

India Vs Sri Lanka Super 4 Highlights Asia Cup 2023

Image Credits – @indiancricketteam ( Instagram )

 

 

यहां जाने मैच का पूरा हाल –

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने लाजवाब पारी का प्रदर्शन दिखाया और उन्होंने 48 गेंदों पर 53 रनों की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली जिसमे 7 चौके और 2 छक्के शामिल है। इसके बाद विराट कोहली और गिल कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। ईशान किशन ने 33 रन व केएल राहुल 39 रनों की छोटी से पारी ही खेल पाए। वही टीम इंडिया ने 50 ओवर्स में 213 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश की गेंदबाजी में बात करे तो दुनीथ वेलालागे की शानदार गेंदबाजी कर 5 विकेट चटकाए। चरिथ असलंका ने 4 विकेट हासिल किए और महीष पथिराना के खाते में 1 विकेट आया।

वही आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई और 100 रनो के अंदर ही टीम के 6 विकेट गिर गए। इसके बाद श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक रन दुनीथ वेलालागे में 42 नाबाद और धनंजय दी सिल्वा ने 41 रनो की बहुमूल्य पारी खेली। वही श्रीलंका के कप्तान दासून शनाका केवल 9 रन की पारी ही खेल पाए । वही दुनिथ वेलालागे अंत तक 42 रन बनाकर नाबाद एक छोर पर डटे रहे अपनी टीम को जिताने की पूरी कोशिश की। टीम इंडिया की गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 4 विकेट चटकाए और वही बुमराह और जडेजा ने 2–2 विकेट हासिल किए। सिराज और पांड्या के खाते में 1–1 विकेट आया।

 

Click here to check full scorecard – Click here

 

मेन ऑफ द मैच प्लेयर –

दुनीथ वेलालागे – ( SL ) 5/40 ( 10 Ov. ) And 42* ( 46 )

 

कप्तान रोहित शर्मा ने दी अच्छी शुरुआत –

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा के हाथों द्वारा हुई और उन्होंने एक शानदार पारी का परिचय दिया। रोहित शर्मा ने 48 गेंदों पर 53 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली जैसे 7 चौके व 2 छक्के शामिल है। इसी के साथ रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल मैच में 10,000 रन पूरे कर लिए है। उन्होंने यह कारनामा 241 पारियों में कर दिखाया है इसके पहले विराट कोहली 205 पारियों में ऐसा कर चुके है। वही देखा जाए तो एशिया कप में अभी तक रोहित शर्मा द्वारा अच्छी कप्तानी भी देखने को मिली है। उम्मीद है ऐसी ही गजब की फॉर्म और कप्तानी रोहित शर्मा वर्ल्डकप में भी दिखाएंगे।

 

 

India Vs Sri Lanka Super 4

Image Credits – @indiancricketteam ( Instagram )

 

 

कुलदीप यादव का जादू फिर एक बार चला –

चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव के चर्चे तो हर मैच में मानो फिक्स हो ऐसा लगता है। जी हा – इस चाइनामैन स्पिनर की विशेषता ही यह है की यह अपनी शानदार गेंदबाजी से हर मैच में बल्लेबाजों को चकमा देकर विकेट निकल लेते है। बता दे की वही पिछले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप यादव ने 8 ओवर्स में 25 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। जी हा – इस मैच में भी कुलदीप ने 9.3 Overs की गेंदबाजी की ओर शानदार 4 विकेट निकलने में सफल रहे। इन्ही का साथ देते हुए बुमराह और जडेजा ने भी 2–2 विकेट चटकाए।

 

यह भी जरूर पढ़े – 

 

 

 

पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर भी विराजमान टीम इंडिया –

हाल ही में इन दोनो मैचों से पहले सुपर 4 की पॉइंट्स टेबल में कुछ अलग ही फेरबदल था लेकिन इन दो दिनों में अब पूरी पॉइंट्स टेबल बदल चुकी है । जी हा – प्रथम स्थान पर 2 मैचों में 2 मैच जीतकर 4 पॉइंट्स के साथ टीम इंडिया विराजमान है। वही अब दुसरे स्थान पर श्रीलंका 2 पॉइंट्स के साथ मौजूद है। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम 2 पॉइंट्स के साथ मौजूद है। वही हाल फिलहाल में टीम इंडिया की नेट रन–रेट +2.690 है। जो की टूर्नामेंट में सबसे अधिक है और यह दिखाते है की टीम इंडिया की टीम कितनी शानदार फॉर्म में है।

 

Match 10 Ind Vs Sl asia cup 2023

Image Credits – @indiancricketteam ( Instagram )

 

Match 10 : India Vs Sri Lanka Super 4 Highlights Asia Cup 2023 : लो स्कोरिंग मुकाबले में टीम इंडिया की शानदार जीत , कप्तान रोहित शर्मा और कुलदीप यादव रहे जीत के हीरो , पॉइंट्स टेबल में पहुंची पहले स्थान पर टीम इंडिया। if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues. 

 

क्रिकेट जगत की सभी लेटेस्ट खबरों और अपडेट्स को पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करना ना भूले और सोशल मीडिया माध्यम Instagram , Facebook और Google News पर भी हमे फॉलो करना ना भूले ।

Read our another posts –   Asia Cup 2023 Match 9 : India vs Pakistan Dream11 Prediction , Top Performance, Pitch Report , Weather Report , Old Stats and Live Streaming Details !

 

 

Disclaimer – “Images used in our posts/articles are here for educational and informational purposes only. Proper credit is given to the creators/sources. Please note that using these images does not mean that the creators or sources endorse or are affiliated with us. All rights remains reserved with the its respective owners. Their inclusion doesn’t imply endorsement. If you have concerns about image usage, please feel free to contact us.”

 

Match 10 : India Vs Sri Lanka Super 4 Highlights Asia Cup 2023 : लो स्कोरिंग मुकाबले में टीम इंडिया की शानदार जीत , कप्तान रोहित शर्मा और कुलदीप यादव रहे जीत के हीरो , पॉइंट्स टेबल में पहुंची पहले स्थान पर टीम इंडिया। Thankyou for reading this post.
Join Our Official Telegram Group Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top