AUS Vs SL Highlights World Cup 2023 : सोमवार को विश्वकप 2023 का 14वा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका के बीच लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और श्रीलंका के ओपनर्स ने शानदार शुरुआत भी दी लेकिन उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज श्रीलंका की पारी को संभाल नही पाया और 43वे ही ओवर में 209 रन के स्कोर पर श्रीलंकाई टीम ढेर हो गई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जंपा ने शानदार 4 विकेट चटके। वही मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस ने मिलकर 2–2 विकेट हासिल किए। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई की टीम की शुरुआत ठीकठाक रही और मिचेल मार्श ने अच्छी शुरुआत दी। वही जोश इंग्लिस ने सर्वाधिक 58 रनो की पारी खेली। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और स्ट्राइनिस नाबाद ऑस्ट्रेलिया को 35वे ओवर में ही जीत दिलाने में सफल रहे। श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका ने 3 विकेट चटकाए।
Credit – Australiacricket (instagram)
ऑस्ट्रेलिया ने की विश्वकप 2023 में पहली जीत दर्ज –
विश्वकप 2023 में सबसे दमदार टीम ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस बार अभी तक दोनो ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। खराब प्रदर्शन से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने विश्वकप के अपने तीसरे मुकाबले में पहली जीत हासिल कर ली है। इस मैच के जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवी स्थान पर पहुंच चुकी है। वही श्रीलंका की टीम 3 मैचों में से 3 मैच हारकर 0 पॉइंट्स के साथ नवे स्थान पर मौजूद है।
मेन ऑफ द मैच प्लेयर –
एडम जंपा ( AUS ) 4/47 ( 8 Over )
और पढ़े –
- World Cup 2023 All Teams Squad List : विश्वकप 2023 मे कुल 150 खिलाड़ी भाग लेंगे। जानिए कौन कौन से खिलाड़ी लेंगे भाग, यहाँ देखे सभी टीमों की स्क्वाड लिस्ट |
- ICC Cricket World Cup 2023 : जानिए भारतीय टीम के मुकाबले वर्ल्डकप में कब और कहा खेले जायेंगे , जाने भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कब खेला जायेगा पूरा शेड्यूल यहाँ
- Worldcup 2023 Ticket Book : वर्ल्डकप 2023 के लिए कब और कहा कैसे कर पाएंगे टिकट बुकिंग , कब से शुरू होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग व्यवस्था, जाने सब कुछ यहां हिंदी में ।
- ICC World Cup 2023 : वर्ल्डकप की सभी 10 टीमें हुई फाइनल , जाने कौनसी टीम है क्वालीफायर पहले और दूसरे स्थान पर , देखे वर्ल्डकप 2023 का पूरा अपडेटेड शेड्यूल –
- World Cup 2023 All Commentators Panel Announced : 9 अलग-अलग भाषाओँ में होंगी विश्वकप 2023 की कमेंटरी, 120 से ज्यादा कमेंटेटर्स होंगे इसमें शामिल, आईसीसी ने विश्वकप 2023 के कमेंटरी बॉक्स पैनल की घोषणा की, देखे कौन-कौन भारतीय कमेंटेटर्स होंगे इसमें शामिल?
- Dream 11 Case : सब इंस्पेक्टर ने Dream 11 से जीते डेढ़ करोड़ , फिर कुछ ऐसा हुआ की जश्न भी न मना पाया !
Match 14 : AUS Vs SL Highlights World Cup 2023 :ऑस्ट्रेलिया की खुला खाता, श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर की दर्ज की विश्वकप 2023 में पहली जीत। if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues.
क्रिकेट जगत की सभी लेटेस्ट खबरों और अपडेट्स को पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करना ना भूले और सोशल मीडिया माध्यम Instagram , Facebook और Google News पर भी हमे फॉलो करना ना भूले ।
Read our another posts – ICC Cricket World Cup 2023 : जानिए भारतीय टीम के मुकाबले वर्ल्डकप में कब और कहा खेले जायेंगे , जाने भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कब खेला जायेगा पूरा शेड्यूल यहाँ