जानिए कब से नजर आ सकते है ऋषभ पंत पिच पर ! फैंस को है बेसब्री से इंतजार !

Rishabh Pant recovery : ऋषभ फैंस के लिए खुशखबरी, ऋषभ पंत की भारतीय टीम मे वापसी की डेट हुए कन्फर्म।

जानिए कब से नजर आ सकते है ऋषभ पंत पिच पर ! फैंस को है बेसब्री से इंतजार !

परिचय – ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं जिनका जन्म 4 अक्टूबर 1997 में रुड़की, उत्तराखंड में हुआ। ऋषभ पंत घरेलू क्रिकेट दिल्ली के लिए खेलते हैं। ऋषभ पंत मुख्यतः लेफ्ट हैंड बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं। भारतीय फैंस से इन्हे काफी प्यार व  सपोर्ट मिलता है | ये मुख्य रूप से ताबड़ तोड़ बल्लेबाज़ी और विस्फोटक आतिशी पारियो के लिए जाने जाते है | आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दिखाई देते है |

इंटरनेशनल करियर की बात करे तो इन्होने सबसे पहले भारतीय टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में जनवरी 2017 में अपना पहला इंटरनेशनल टी20 फॉर्मेट का मैच खेला | टेस्ट में इन्होने अगस्त 2018 में और वनडे मैच में अक्टूबर 2018 में डेब्यू पहला मैच खेला भारतीय टीम के लिए | साल 2018  में ऋषभ पंत को ICC Emerging Cricketer of the year के अवार्ड के लिए चुना गया | 

 

कैसे हुआ ऋषभ पंत का एक्सीडेंट –

ऋषभ पंत कार दुर्घटना में चोटिल होने के बाद मैदान से बाहर चल रहे हैं. उन्हें तकरीबन 6 महीने से ऊपर का समय हो गया है. इस दौरान उन्हें कई सर्जरी की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. हालांकि फैंस के लिए राहत की बात यह कि वह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं । ऋषभ पंत दिल्ली से उत्तराखंड अपने घर जाते हुए नाश्ते में तेज स्पीड होने के कारण उनकी कार में आग लग गई थी । उस रोड से गुजरते हुए कुछ लोगों ने ऋषभ पंत को देखा और उन्होंने ऋषभ पंत की जान बचाई ।

जिसके कारण ऋषभ पंत ने उन्हें एक उचित इनाम भी दिया । उस एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत को उत्तराखंड के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया । ऋषभ पंत का सारा खर्चा उत्तराखंड सरकार ने उठाया । फिर धीरे-धीरे ऋषभ पंत की हालत में सुधार आने लगा ।

जिन लड़कों ने ऋषभ पंत की जान बचाई थी उन्होंने हॉस्पिटल में ऋषभ पंत से मुलाकात की और ऋषभ पंत ने उन्होंने इनाम राशि के तौर पर कुछ दिया भी । माना जा रहा था कि यह दो लड़के ऋषभ पंत की कार में जब आग लगी थी तब वह वहां से निकल रहे थे जैसे ही ऋषभ पंत को देखा तो उन्होंने जाकर ऋषभ पंत की जान बचाई । ऋषभ पंत से हॉस्पिटल में मिलने कई बॉलीवुड की हस्तियां भी पहुंची । अभिनेत्री उर्वशी ने भी ऋषभ पंत की हॉस्पिटल के बाहर की तस्वीरें अपने स्टाग्राम पर शेयर की थी ।

CREDIT - OFFICIAL TWITTER RISHABH PANT
Credit – From official twitter a/c of Rishab Pant or @Rishabhpant17

 

फैंस कर रहे इंतजार –

ऋषभ पंत ने अपने सही होने की खबर सोशल मीडिया पर दी । ऋषभ पंत अभी पूरी तरीके से साईं नहीं हो पाए हैं । उनकी रिकवरी तेजी से हो रही है । फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही पिच पर लौटेंगे । इस आईपीएल 2020 में ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के मैच देखने के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे ।  ऋषभ पंत अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने स्वस्थ होने की जानकारी अपने फैंस को देते रहते हैं । ऋषभ पंत को भी उनके मैच में लौटने का इंतजार है ।

 

CREDIT - OFFICIAL TWITTER RISHABH PANT
Credit – From official twitter a/c of Rishab Pant or @Rishabhpant17

 

तेजी से हो रही है उनके स्वास्थ्य में रिकवरी 

जैसा की ऋषभ पंत पिछले साल 30 दिसंबर 2022 को एक कार एक्सीडेंट के शिकार हो गए थे जिसके बाद उन्हें काफी समय तक हॉस्पिटल में एडमिट रहना पड़ा था | अब हाल फिलहाल में उनके स्वास्थ्य की बात करे तो अभी उनके स्वास्थय में काफी अच्छा सुधार हुआ है | ऋषभ पंत अपने फैंस के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर समय समय पर स्वास्थय के प्रति अपडेटस देते रहते है |

अभी हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे सीढ़ियों पर चढ़ते हुए दिखाई दे रहे है , जिससे देख कर साफ़ पता चलता है की उनके स्वास्थय में काफी जल्दी सुधार हो रहा है और फैंस भी उनकी यह स्पीडी रिकवरी देख काफी खुश है और बेसब्री से उनको पिच पर खेलते हुए देखने के लिए इंतज़ार कर रहे है | 

 

 

जानिए कब से नजर आ सकते है ऋषभ पंत पिच पर ! फैंस को है बेसब्री से इंतजार !

ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स

ऋषभ पंत की कमी इस आईपीएल में भी देखी गई । क्योंकि इस बार दिल्ली कैपिटल्स आखिरी पायदान पर रही । ऋषभ पंत की जगह इस बार दिल्ली कैपिटल्स कैप्टन डेविड वॉर्नर को बनाया गया था । इस बार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई । दिल्ली कैपिटल्स के सभी टीम मेंबर ने ऋषभ को बहुत याद किया ।

 

Credit – From official twitter a/c of Rishab Pant or @Rishabhpant17
जानिए कब से नजर आ सकते है ऋषभ पंत पिच पर ! फैंस को है बेसब्री से इंतजार !

खिलाड़ियों से बात करते दिखे ऋषभ पंत

ऋषभ पंत ने अंडर – 16 के खिलाड़ियों से बातचीत की । और यह जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की ।
सतपंथ ने ट्वीट में लिखा कि – जो लड़के एनसीए बैंगलोर में अंडर-16 हाई परफॉर्मेंस कैंप का हिस्सा हैं, उन्हें ऋषभ पंत के साथ क्रिकेट, जीवन, कड़ी मेहनत और बहुत कुछ पर बातचीत करने का अवसर मिला। इन युवा लड़कों के साथ बातचीत करने के लिए समय निकालना @ऋषभपंत की बहुत उदारता थी 👏🏻👏🏻

 

CREDIT - OFFICIAL TWITTER RISHABH PANT
Credit – From official twitter a/c of Rishab Pant or @Rishabhpant17

 

 

जानिए कब से नजर आ सकते है ऋषभ पंत पिच पर ! फैंस को है बेसब्री से इंतजार ! if you liked our posts and content plz share with your cricket friends and other colleagues.

यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

 

 

Read our another postsAshes 2023 : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दो विकेट से हराकर पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की , कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड को किया ध्वस्त

 

Tags –

जानिए कब से नजर आ सकते है ऋषभ पंत पिच पर ! फैंस को है बेसब्री से इंतजार ! ,

ऋषभ पंत का स्वास्थ्य ,

ऋषभ पंत हेल्थ न्यूज़ हिंदी | 

 

जानिए कब से नजर आ सकते है ऋषभ पंत पिच पर ! फैंस को है बेसब्री से इंतजार ! Thankyou for reading this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top