WI Vs Ind 2023 : वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का हुआ ऐलान , जानिए पूरी टीम

ICC Cricket World Cup 2023 : जानिए भारतीय टीम के मुकाबले वर्ल्डकप में कब और कहा खेले जायेंगे , जाने भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कब खेला जायेगा पूरा शेड्यूल यहाँ

WI Vs Ind 2023 : वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का हुआ ऐलान , जानिए पूरी टीम

India vs Wi Team Announcement News : भारत और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने से खेले जाने वाले टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम का एलान कर दिया है. इस बार टीम इंडिया की टेस्ट और वनडे टीम की कप्तानी एक बार फिर से भारतीय चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को ही थमाई है |  वेस्ट इंडीज दौरे के लिए इस बार टीम को काफी सोच समझकर और संतुलित खेल भावना के साथ बनाया गया है |  इस बार टीम में अनुभवी और बड़े – बड़े खिलाडियों के साथ युवा खिलाडियों को भी टीम में शामिल किया गया  है | 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऋतुराज गायकवाड़ को टेस्ट और वनडे दोनों ही टीम में मौका दिया है | साथ ही इस बार बोर्ड ने तेज गेंदबाज़ के रूप में उमरान मालिक को वनडे टीम में मौका दिया है | रोहित शर्मा के लिए भी एक अच्छी खबर होगी यह की उन्हें एक बार फिर से अपने आप को खेल में बेहतर करने का मौका मिलेगा और साथ ही खराब फॉर्म जूझ रहे रोहित शर्मा से भी उम्मीद रहेगी की वो इस दौरे पर जाकर एक अच्छा खेल दिखाएंगे तो जरूर उनका आत्मविश्वास और बढ़ेगा और आने वाले वर्ल्ड कप के लिए खुद के बेहतर फॉर्म में पाना चाहेंगे | 

 

WI Vs Ind 2023 : वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का हुआ ऐलान , जानिए पूरी टीम

Pic credit – From official IG handle of Team india or @indiancricketteam

 

नए और युवा खिलाड़ियों को दिया गया मौका 

मुकेश कुमार को भी उनके अच्छे प्रदर्शन की वजह से बोर्ड ने भी उन्हें भी वनडे टीम में शामिल किया है | ईशान किशन को वनडे और टेस्ट दोनों ही टीमों में शामिल किया गया है | वही अच्छे फॉर्म में चल  रहे संजू सेमसन को भी इस बार वनडे टीम में विकेट कीपर और एक अच्छे बल्लेबाज़ के रूप में शामिल किया है |  अनुभवी खिलाड़ियों में देखा जाये तो शामिल है – विराट कोहली , रोहित शर्मा ,  सूर्य कुमार यादव , हार्दिक पांड्या , रविंद्र जडेजा , युजवेंद्र चहल , कुलदीप यादव और तेज गेंदबाज़ी में मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट शामिल है | 

 

WI Vs Ind 2023 : वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का हुआ ऐलान , जानिए पूरी टीम

एक महीने का होगा दौरा

टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी । पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जाएगा और वही उसके बाद त्रिनिदाद में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा । दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से शुरू होगा । टेस्ट सीरीज से भारत की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 साइकल की भी शुरुआत होगी । तीन मैचों की वनडे सीरीज श्रृंखला 27 जुलाई से शुरू होगी, जो कि बारबाडोस और त्रिनिदाद में खेली जाएगी ।

3 अगस्त को त्रिनिदाद में पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल प्रतियोगिता शुरू हो जाएगी, इसके बाद गयाना में दो मैच और फ्लोरिडा, यूएसए में अंतिम दो मैच होंगे। उम्मीद रहेगी चयनकर्ताओं से की वे इस बार टेस्ट सीरीज के लिए और भी अच्छी स्क्वाड चुनेंगे और कुछ नए चेहरों को मौका देंगे ।

 

WI Vs Ind 2023 : वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का हुआ ऐलान , जानिए पूरी टीम

Pic credit – From official IG handle of Team india or @indiancricketteam

 

यह है वेस्ट इंडीज दौरे के लिए घोषित की गई पूरी टीम 

भारत की वनडे टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार | 

 

 

WI Vs Ind 2023 : वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का हुआ ऐलान , जानिए पूरी टीम

Wi Vs Ind 2023 दौरे से जुड़े कुछ FAQ’s –

Q. Wi Vs Ind 2023 दौरा कब से शुरू होने वाला है ?

A. Wi Vs Ind 2023 दौरा 12 जुलाई 2023 से शुरू होने वाला है |

 

Q. Wi Vs Ind 2023 दौरे में भारतीय टीम कितने टेस्ट मैच , वनडे सीरीज और टी20 मैच खेलेंगी ?

A. Wi Vs Ind 2023 दौरे में भारतीय टीम 2 टेस्ट मैच , 3 वनडे मैचों की सीरीज और 5 टी20 मैच खेलेंगी ।

 

Q. Wi Vs Ind 2023 का लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग कहा होगा ?

A. Wi Vs Ind 2023 का लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा ।

 

Q. Wi Vs Ind 2023 दौरे का अंतिम मैच कब होगा ?

A. Wi Vs Ind 2023 दौरे का अंतिम मैच 13 अगस्त 2023 को होगा

 

WI Vs Ind 2023 : वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का हुआ ऐलान , जानिए पूरी टीम

Pic credit – From official IG handle of Team india or @indiancricketteam

 

WI Vs Ind 2023 : वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का हुआ ऐलान , जानिए पूरी टीम if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues.

यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

 

 

Read our another posts – जानिए कब से नजर आ सकते है ऋषभ पंत पिच पर ! फैंस को है बेसब्री से इंतजार !

 

WI Vs Ind 2023 : वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का हुआ ऐलान , जानिए पूरी टीम Thankyou for reading this post.

 

Checkout other google results – Click here for more google results or reference of this news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top