Asia Cup 2023 : क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी , 31 अगस्त से होगा एशिया कप का आगाज
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने हाल ही में बहुत ही अच्छी खुशखबरी जारी की है जी हां एशिया कप 2023 का शेड्यूल एशियन क्रिकेट काउंसिल ने जारी कर दिया है । हालाँकि अभी तक सभी मैचों का शेड्युल जारी नही किया है की किस टीम का मैच किस टीम के साथ होगा और कहा होगा ? इस दौरान कुल 13 मुकाबले खेले जायेंगे। इस बार का यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा । साथ ही इस टूर्नामेंट में दो ग्रुप बनाए जाएंगे जिसमें छह टीमे शामिल होगी। ग्रुप ए में भारत-पाकिस्तान और नेपाल होंगे। ग्रुप बी में श्रीलंका बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल होंगे ।
इससे पहले मैच कहां खेले जाएंगे इसके लिए काफी आनाकानी हुई थी लेकिन अब यह विवाद पूरी तरह से खत्म हो चुका है और 13 मुकाबलों में से चार मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे और शेष बचे 9 मुकाबले श्रीलंका के मैदानों पर खेले जाएंगे । इससे पहले भारतीय टीम पाकिस्तान में खेलने के लिए राजी नहीं थी इसलिए हाइब्रिड मॉडल को चुनना बेहतर माना गया । एशिया कप का आगाज़ 31 अगस्त से होगा जो की 17 सितंबर तक चलेगा ।
फैंस भी इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए काफी उत्साहित है और बेसब्री से इस हाई-वोल्टेज मुकाबले का इंतजार कर रहे है | हालांकि एसीसी ( एशियाई क्रिकेट कॉउंसिल ) ने अभी तक सभी मैचों का शेड्यूल जारी नहीं किया है | उम्मीद है जल्द ही एसीसी सभी मैचों का शेड्यूल जारी कर देगा | सभी मैचों का शेड्यूल जानने के लिए हमारी वेबसाइट IPL Dunia से जुड़े रहे जैसे ही शेड्यूल घोषित किया जायेगा सबसे पहले आप उसे हमारी वेबसाइट पर कुछ ही समय में पढ़ पाएंगे |
Pic credit – @adda247 or social media
Asia Cup 2023 : क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी , 31 अगस्त से होगा एशिया कप का आगाज
Asia Cup 2023 Tournament Group Details –
ग्रुप A –
भारत , पाकिस्तान और नेपाल ।
ग्रुप B –
श्रीलंका , बांग्लादेश और अफ़्ग़ानिस्तान ।
यह भी पढ़े – वर्ल्ड फेमस कम्पनी एडिडास बनी टीम इंडिया की नई जर्सी स्पॉन्सर | जाने विशेषताएं ?
Asia Cup 2023 : क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी , 31 अगस्त से होगा एशिया कप का आगाज
Asia Cup 2023 Tournament Details –
Tournament Name | Asia Cup 2023 |
---|---|
Edition | 16th |
Starting From | 30 August 2023 |
Venues | In Sri Lanka and Pakistan |
Total Matches | 13 Matches |
Groups Divided | Group A and Group B |
Teams Participating | Asian Countries |
Broadcast On | Disney+Hotstar and Star Sports Network |
Final | 17 September 2023 |
Pic credit – @adda247 or social media
Asia Cup 2023 Tournament से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण FAQ’S –
Q. Asia Cup 2023 का पहला मुकाबला कब खेला जाएगा ?
A. Asia Cup 2023 का पहला मुकाबला 31 अगस्त 2023 को खेला जाएगा ।
Q. Asia Cup 2023 का यह कोनसा संस्करण होगा ?
A. Asia Cup 2023 का यह 16वा संस्करण होगा जो की 31 अगस्त 2023 से खेला जाएगा ।
Q. Asia Cup 2023 का टूर्नामेंट कहा खेला जाएगा ?
A. Asia Cup 2023 का टूर्नामेंट श्रीलंका और पाकिस्तान में खेला जाएगा ।
Q. Asia Cup 2023 टूर्नामेंट में कुल कितने मैच खेले जायेंगे ?
A. Asia Cup 2023 टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले जायेंगे जिसमे 9 मैच श्रीलंका और 4 मैच पाकिस्तान में खेले जायेंगे ।
Q. Asia Cup 2023 टूर्नामेंट में कुल कितनी टीमें शामिल हुई है ?
A. Asia Cup 2023 टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें शामिल की गई है ।
Q. Asia Cup 2023 टूर्नामेंट में छह टीमों को कितने ग्रुप्स में विभाजित किया गया है ?
A. Asia Cup 2023 टूर्नामेंट में छह टीमों को 2 ग्रुप्स ( ग्रुप A and ग्रुप B ) में विभाजित किया गया है ।
Q. Asia Cup 2023 टूर्नामेंट में कौन-कौन सी एशियन कंट्रीज शामिल हैं ?
A. Asia Cup 2023 टूर्नामेंट में कुल छह टीमें शामिल है , जिसमें भारत , पाकिस्तान , श्रीलंका , नेपाल , बांग्लादेश और अफगानिस्तान शामिल है ।
Q. Asia Cup 2023 टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग कहां पर की जाएगी ?
A. Asia Cup 2023 टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar और ब्रॉडकास्टिंग स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर की जाएगी ।
Q. Asia Cup 2023 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कब खेला जाएगा ?
A. Asia Cup 2023 टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर 2023 को खेला जाएगा ।
Pic credit – @adda247 or social media
Check Asian Cricket Council’s Official Website for more information – https://asiancricket.org/
Asia Cup 2023 : क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी , 31 अगस्त से होगा एशिया कप का आगाज if you liked our posts and content plz share with your IPL friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read our another posts – वर्ल्ड फेमस कम्पनी एडिडास बनी टीम इंडिया की नई जर्सी स्पॉन्सर | जाने विशेषताएं ?