WI Vs Ind 2023 : वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड का किया गया एलान , जाने पूरी खबर यहां ।

WI Vs Ind 2023 : वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड का किया गया एलान , जाने पूरी खबर यहां ।
Join Our Official Telegram Group Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

WI Vs Ind 2023 : वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड का किया गया एलान , जाने पूरी खबर यहां ।

India Tour of West Indies 2023 Squad – हाल ही में भारतीय टीम जल्द ही वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होने वाली है । साथ ही इसी दौरान खबर आई है की बुधवार को अजीत अगरकर नए चीफ सिलेक्टर की अध्यक्षता में हुई क्रिकेट सलाहकार समिति की बैठक में भारतीय टी 20 क्रिकेट टीम के स्क्वायड का ऐलान किया गया जिसमें काफी नए चेहरों को इस बार मौका दिया गया चयनकर्ताओं के द्वारा । 15 सदस्यता वाली टीम में इस बार कई नए चेहरों को मौका मिला है, जिस में शामिल हैं – आईपीएल में कहर मचाने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल , तिलक वर्मा व सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ।

बात करें इस दौरे की तो एक बार फिर से हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी गई है । बता दें कि चयनकर्ता हार्दिक पांड्या पर इसलिए विश्वास दिखा रहे हैं कप्तानी में क्योंकि पिछले कुछ मुकाबलों में हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम के लिए टी20 फॉर्मेट में काफी अच्छी कप्तानी दिखाई है और अधिकतम मैचों में जीत भी हासिल की है । हालांकि बात करें इस वेस्टइंडीज दौरे की t20 सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से हो रही है जिसमें 5 t20 मैच खेले जाएंगे वेस्टइंडीज दौरे पर । 13 अगस्त को अंतिम पांचवा t20 मैच खेला जाएगा फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज और भारत के बीच ।

WI Vs Ind 2023 : वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड का किया गया एलान , जाने पूरी खबर यहां ।
Image Credit – @indiancricketteam ( Instagram )

युवा चेहरों को दिया गया है मौका –

बीसीसीआई द्वारा नवनिर्मित अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली क्रिकेट सलाहकार समिति और चयनकर्ताओं ने इस बार आईपीएल में चल रहे युवा चेहरों पर भी नजरें डाली हैं और उन्हें भी मौका दिया गया है इस बार । युवा चेहरों की बात करें तो इनमें सबसे पहले स्थान पर मौजूद है इस आईपीएल सीजन के सबसे धमाकेदार युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल जिन्होंने इस आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए 14 मैचों में 48.08 के युवराज एवरेज रेट से 625 रन बनाए जिसमें पांच अर्धशतक और एक शानदार शतकीय शामिल है ।

इनके बाद बात करें मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा की तो इन्होंने भी इस बार काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया था । इन्होंने 11 मैचों में 42.88 की एवरेज रेट से 343 रन बनाए मुंबई इंडियंस के लिए । वही संजू सैमसन को भी इस बार मौका दिया गया है टीम में । वही मुकेश कुमार और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी टीम में शामिल किया गया है । वही रिंकू सिंह जैसे स्टार बल्लेबाज़ को चयनकर्ताओं ने क्यों नजरअंदाज किया यह भी एक सोचने वाली बात रही है |

 

आप पढ़ रहे है पोस्ट – WI Vs Ind 2023 : वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड का किया गया एलान , जाने पूरी खबर यहां ।

पांच मैचों की टी20 सीरीज में दिखाना होगा अपना दमखम –

भारतीय टीम जल्द ही वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होगी क्योंकि दौरे का पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से शुरू होगा । इसके बाद वेस्टइंडीज दौरे के लिए पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से होगी । जो कि 13 अगस्त तक चलेगी । इस दौरान टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या संभालेंगे और उप कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव को चुना गया है । वही टेस्ट मैच और ओडीआई सीरीज के लिए पहले ही टीम का ऐलान कर दिया गया है ।

इस प्रकार इस दौरे के टी20 स्क्वायड से अगरकर समिति के यही उम्मीद होगी की यह टीम किस प्रकार अच्छे प्रदर्शन को साबित करती है वहा और साथ ही अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए किस प्रकार फिट बैठ पाती है या नहीं । देखना दिलचस्प होगा की टीम इंडिया की यह नई युवा टीम किस प्रकार का खेल दिखाती है वेस्टइंडीज दौरे पर सबकी नजरें जरूर इस पर रहेगी ।

gfd
Image Credit – Featuring Suryakumar Yadav From @indiancricketteam ( Instagram )

 

टी20 भारतीय टीम की पूरी चयनित स्क्वाड –

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर) , हार्दिक पांड्या ( कप्तान ) , अक्षर पटेल , कुलदीप यादव , युजवेंद्र चहल , रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह , उमरान मलिक , मुकेश कुमार , आवेश खान |

 

पांच मैचों की टी20 सीरीज का यहा है पूरा टाईम-टेबल और शेड्यूल –

MatchDate & DayVenueTime
1st T203 August , Thursdayत्रिनिदाद8:00 बजे ( भारतीय समयानुसार )
2nd T206 August , Sundayगुयाना8:00 बजे ( भारतीय समयानुसार )
3rd T208 August , Tuesdayगुयाना8:00 बजे ( भारतीय समयानुसार )
4th T2012 August , Saturdayफ्लोरिडा8:00 बजे ( भारतीय समयानुसार )
5th T2013 August , Sundayफ्लोरिडा8:00 बजे ( भारतीय समयानुसार )

Note – In Smartphone please view in Desktop mode for better experiance and to see full table in horizontal mode.

 

आप पढ़ रहे है पोस्ट – WI Vs Ind 2023 : वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड का किया गया एलान , जाने पूरी खबर यहां ।

सीनियर खिलाड़ियों को दिया गया है आराम –

रोहित शर्मा , विराट कोहली और रविंद्र जडेजा काफी लंबे समय से बैक टू बैक वनडे सीरीज , टी20 सीरीज , आईपीएल और टेस्ट सीरीज के मुकाबले खेलते आ रहे है भारतीय टीम के लिए । इसके बाद इसी साल वनडे वर्ल्डकप भी आयोजित होने वाला है और इस बार यह वर्ल्डकप भारत देश की मेजबानी में आयोजित हो रहा है | इसी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने इन सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है और इस सीरीज में युवा चेहरो को मौका देने की कोशिश की है ।

 

आप पढ़ रहे है पोस्ट – WI Vs Ind 2023 : वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड का किया गया एलान , जाने पूरी खबर यहां ।

जियो सिनेमा रहेगा ब्रॉडकास्टर मीडिया –

भारतीय टीम अगले महीने से वेस्टइंडीज टूर पर होगी, जिसके डिजिटल राइट्स जियो सिनेमा ने खरीद लिए हैं। जियो सिनेमा ने बुधवार को भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए डिजिटल अधिकारों के अधिग्रहण की घोषणा की, जिसमें दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की महीने भर की श्रृंखला को लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। जियो सिनेमा के अलावा फैनकोड भी एक बड़ा दावेदार था लेकिन यहां जियो सिनेमा ने एक बार फिर से बाजी मार ली थी ।

ICC Cricket World Cup 2023 : जानिए भारतीय टीम के मुकाबले वर्ल्डकप में कब और कहा खेले जायेंगे , जाने भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कब खेला जायेगा पूरा शेड्यूल यहाँ

Image Credit – @indiancricketteam ( Instagram )

 

आप पढ़ रहे है पोस्ट – WI Vs Ind 2023 : वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड का किया गया एलान , जाने पूरी खबर यहां ।

Wi Vs Ind 2023 दौरे से जुड़े कुछ FAQ’s –

Q. Wi Vs Ind 2023 दौरा कब से शुरू होने वाला है ?

A. Wi Vs Ind 2023 दौरा 12 जुलाई 2023 से शुरू होने वाला है |

 

Q. Wi Vs Ind 2023 दौरे में भारतीय टीम कितने टेस्ट मैच , वनडे सीरीज और टी20 मैच खेलेंगी ?

A. Wi Vs Ind 2023 दौरे में भारतीय टीम 2 टेस्ट मैच , 3 वनडे मैचों की सीरीज और 5 टी20 मैच खेलेंगी ।

 

Q. Wi Vs Ind 2023 का लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग कहा होगा ?

A. Wi Vs Ind 2023 का लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा ।

 

Q. Wi Vs Ind 2023 दौरे का अंतिम मैच कब होगा ?

A. Wi Vs Ind 2023 दौरे का अंतिम मैच 13 अगस्त 2023 को होगा

 

WI Vs Ind 2023 : वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड का किया गया एलान , जाने पूरी खबर यहां ।

Image Credit – @indiancricketteam ( Instagram )

 

WI Vs Ind 2023 : वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड का किया गया एलान , जाने पूरी खबर यहां । if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues.

यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

 

 

Read our another posts – Chief Selector 2023 : BCCI ने सौंपी जिम्मेदारी , टीम इंडिया को मिला नया दिग्गज चीफ सेलेक्टर , जाने कौन है अजित अगरकर ? इनके बारे में सबकुछ ।

 

Click here to go BCCI’s official website or On Reference News – Click here to check the reference of this news

 

Disclaimer – “Images used in our posts/articles are here for educational and informational purposes only. Proper credit is given to the creators/sources. Please note that using these images does not mean that the creators or sources endorse or are affiliated with us. All rights remains reserved with the its respective owners. Their inclusion doesn’t imply endorsement. If you have concerns about image usage, please feel free to contact us.”

 

WI Vs Ind 2023 : वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया की टी20 स्क्वाड का किया गया एलान , जाने पूरी खबर यहां । Thankyou for reading this post.
Join Our Official Telegram Group Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top