Ind Vs WI : जानिए भारतीय टीम कितने मैचों की सीरीज खेलेगी वेस्ट इंडीज के दौरे पर , BCCI ने जारी किया शेड्यूल
गौरतलब है इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को पिछले 2–3 महीनो से बिल्कुल भी आराम करने का मौका नहीं मिला है । अप्रैल – मई में आईपीएल सीजन व उसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ( डब्ल्यूटीसी ) का फाइनल खेलने के बाद अब बीसीसीआई ने इंडियन टीम को एक महीने की छुट्टी दी है । अब इसके बाद हाल ही में बीसीसीआई ने भारतीय टीम का अब आने वाले वेस्ट इंडीज दौरे का एक महिने का शेड्यूल जारी कर दिया है ।
जी हा भारतीय टीम अगले महीने वेस्ट इंडीज दौरे के लिए रवाना होगी जिसमे 2 टेस्ट मैच , तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले शामिल होंगे । भारतीय टीम के दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से होने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज से होगी । इसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी ।
एक महीने का होगा दौरा
टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी । पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जाएगा और वही उसके बाद त्रिनिदाद में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा । दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से शुरू होगा । टेस्ट सीरीज से भारत की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 साइकल की भी शुरुआत होगी । तीन मैचों की वनडे सीरीज श्रृंखला 27 जुलाई से शुरू होगी, जो कि बारबाडोस और त्रिनिदाद में खेली जाएगी ।
3 अगस्त को त्रिनिदाद में पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल प्रतियोगिता शुरू हो जाएगी, इसके बाद गयाना में दो मैच और फ्लोरिडा, यूएसए में अंतिम दो मैच होंगे। उम्मीद रहेगी चयनकर्ताओं से की वे इस बार टेस्ट सीरीज के लिए और भी अच्छी स्क्वाड चुनेंगे और कुछ नए चेहरों को मौका देंगे ।
युवा प्लेयर्स व नए चेहरों को मिलेगा मौका
जैसा कि हमने देखा की इस साल आईपीएल में काफी नए चेहरों व युवा प्लेयर्स ने अपना जलवा दिखाया उन्ही की बदौलत अब चयनकर्ताओं की भी इन पर जरूर नजर रहेंगी । चयनकर्ताओं के पास काफी नए चेहरे मौजूद होंगे और काफी सारे विकल्प होंगे जिसमे देखना दिलचस्प होगा की किन खिलाड़ियों का भाग्य खुलेगा इस टूर में जाने के लिए । इस सीजन युवा प्लेयर्स में – शुभमन गिल , रितुराज गायकवाड , यशस्वी जायसवाल , रिंकू सिंह , तिलक वर्मा और जीतेश शर्मा ने खूब शानदार प्रदर्शन दिखाया ।
सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम –
रोहित शर्मा और विराट कोहली काफी लंबे समय से बैक टू बैक वनडे सीरीज , टी20 सीरीज , आईपीएल और टेस्ट सीरीज के मुकाबले खेलते आ रहे है भारतीय टीम के लिए । इसके बाद इसी साल वनडे वर्ल्डकप भी आयोजित होने वाला है और इस बार यह वर्ल्डकप भारत देश इसकी मेजबानी में उतरेगा और भारतीय जमीन पर होगा वर्ल्डकप का आगाज । इसी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने इन दोनो सीनियर खिलाड़ियों की आराम देने का फैसला किया है और इस सीरीज में युवा चेहरे को मौका देने की कोशिश करेगी ।
Ind Vs WI : जानिए भारतीय टीम कितने मैचों की सीरीज खेलेगी वेस्ट इंडीज के दौरे पर , BCCI ने जारी किया शेड्यूल
जियो सिनेमा रहेगा ब्रॉडकास्टर मीडिया –
भारतीय टीम अगले महीने से वेस्टइंडीज टूर पर होगी, जिसके डिजिटल राइट्स जियो सिनेमा ने खरीद लिए हैं। जियो सिनेमा ने बुधवार को भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए डिजिटल अधिकारों के अधिग्रहण की घोषणा की, जिसमें दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की महीने भर की श्रृंखला को लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। जियो सिनेमा के अलावा फैनकोड भी एक बड़ा दावेदार था लेकिन यहां जियो सिनेमा ने एक बार फिर से बाजी मार ली थी ।
Ind Vs WI : जानिए भारतीय टीम कितने मैचों की सीरीज खेलेगी वेस्ट इंडीज के दौरे पर , BCCI ने जारी किया शेड्यूल
Wi Vs Ind 2023 दौरे से जुड़े कुछ FAQ’s –
Q. Wi Vs Ind 2023 दौरा कब से शुरू होने वाला है ?
A. Wi Vs Ind 2023 दौरा 12 जुलाई 2023 से शुरू होने वाला है |
Q. Wi Vs Ind 2023 दौरे में भारतीय टीम कितने टेस्ट मैच , वनडे सीरीज और टी20 मैच खेलेंगी ?
A. Wi Vs Ind 2023 दौरे में भारतीय टीम 2 टेस्ट मैच , 3 वनडे मैचों की सीरीज और 5 टी20 मैच खेलेंगी ।
Q. Wi Vs Ind 2023 का लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग कहा होगा ?
A. Wi Vs Ind 2023 का लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा ।
Q. Wi Vs Ind 2023 दौरे का अंतिम मैच कब होगा ?
A. Wi Vs Ind 2023 दौरे का अंतिम मैच 13 अगस्त 2023 को होगा ।
Ind Vs WI : जानिए भारतीय टीम कितने मैचों की सीरीज खेलेगी वेस्ट इंडीज के दौरे पर , BCCI ने जारी किया शेड्यूल if you liked our posts and content plz share with your IPL friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read our another posts –वर्ल्ड फेमस कम्पनी एडिडास बनी टीम इंडिया की नई जर्सी स्पॉन्सर | जाने विशेषताएं ?