WI Vs Ind 2023 : डेब्यू मैच में शतक लगाकर यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, पहले टेस्ट में किए कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स अपने नाम । जाने यहां ।
Wi Vs Ind 1st Test 2023 – वेस्टइंडीज के डोमिनिका में खेले जा रहे हैं पहले टेस्ट मैच में अद्भुत रिकॉर्ड देखने को मिले । जी हा – बात करें टेस्ट मैच की तो भारतीय युवा ओपनर बल्लेबाज जो कि अपना पहला टेस्ट मैच डेब्यू खेल रहे हैं । आईपीएल 2023 के सबसे प्रभावी युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस साल काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है और वेस्टइंडीज दौरे पर गए जायसवाल ने पहले ही डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाया और साथ ही कई सारे ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स अपने नाम किए ।
वेस्टइंडीज के डोमिनिका में चल रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का अभी तक खेल काफी अच्छा रहा और युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन तक शानदार शतकीय पारियां खेलकर टीम इंडिया को अच्छी बढ़त दिलाकर टीम को मजबूत स्थिति में ले आए है । कप्तान रोहित शर्मा ने 103 रनो की बहुमूल्य शतकीय पारी खेली और उसके बाद विराट कोहली 36 रनो पर नाबाद मौजूद है दूसरे दिन के अंत तक ।
टीम इंडिया दूसरे दिन का स्कोर – 312/2 ( ov. 113 )
Image Credit – @icc ( Instagram )
यशस्वी जायसवाल का डेब्यू टेस्ट मैच में जलवा रहा बरकरार –
आईपीएल 2023 के सबसे प्रभावी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस बार सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया । इनके शानदार प्रदर्शन की वजह से ही चयनकर्ताओं ने जायसवाल पर भरोसा जताया और उन्हें टीम इंडिया में डेब्यू करने का न्योता दिया । चयनकर्ताओं के विश्वास को बरकरार रखते हुए यशस्वी जायसवाल ने कल अपने पहले ही टेस्ट डेब्यु मैच में शानदार शतकीय पारी खेली और दूसरे दिन के अंत तक 350 गेंदों का सामना कर 143 रन बनाए और नाबाद मौजूद हैं अभी भी क्रीज पर ।
बात करें उनके आईपीएल सीजन के प्रदर्शन की तो उन्होंने 2023 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुए 14 मैच खेले जिसमें उन्होंने 48.08 की एवरेज रेट से 625 रन बनाए जिसमें पांच अर्धशतक और एक शानदार शतकीय पारी शामिल थी । सीजन में उनका हाईएस्ट स्कोर 124 रनों का रहा । साथ ही उन्होंने इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया । जायसवाल ने यह कारनामा मात्र 12 गेंदों पर कर दिखाया था ।
आप पढ़ रहे है पोस्ट – WI Vs Ind 2023 : डेब्यू मैच में शतक लगाकर यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, पहले टेस्ट में किए कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स अपने नाम । जाने यहां ।
यशस्वी जायसवाल ने किए यह रिकॉर्डस अपने नाम –
यशस्वी जायसवाल विदेशी जमीन पर पहले भारतीय ओपनर बन चुके हैं जिन्होंने अपने पहले डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाया है । इससे पहले शिखर धवन और पृथ्वी शॉ यह कारनामा कर चुके हैं लेकिन उन्होंने वह सेंचुरी घरेलू जमीन पर लगाया था । विदेश में कोई भी भारतीय ओपनर बल्लेबाज अभी तक डेब्यू मैच में शतक नहीं लगा पाया था लेकिन अब यशस्वी जायसवाल ने इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया ।
ओवरऑल भारतीय बल्लेबाजों की सूची में बात करें तो यशस्वी जायसवाल 17वें बल्लेबाज बने हैं जिन्होंने अपने पहले डेब्यू टेस्ट मैच में शतक जमाया है । हाईएस्ट स्कोर की बात करें तो शिखर धवन ( 187 रन ) पहले स्थान और रोहित शर्मा दूसरे स्थान ( 177 रन ) पर मौजूद है । यशस्वी जायसवाल तीसरे स्थान पर अभी नाबाद मौजूद है 143 रन बनाकर और साथ ही तीसरे दिन की शुरुआत करेंगे तो उनके पास जरूर एक अच्छा मौका रहेगा की वो इन ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स को भी चुनौती देकर पार करे ।
Image Credit – @indiancricketteam ( Instagram )
आप पढ़ रहे है पोस्ट – WI Vs Ind 2023 : डेब्यू मैच में शतक लगाकर यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, पहले टेस्ट में किए कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स अपने नाम । जाने यहां ।
भारतीय टीम का रहा है पलड़ा भारी अभी तक –
डोमिनिका में चल रहे है पहले टेस्ट मैच में अभी तक भारतीय टीम का अभी तक शानदार प्रदर्शन रहा है | मैच की बात करे तो वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया | पहले बल्लेबाज़ी करने उत्तरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक के बाद एक वेस्टइंडीज के सभी बल्लेबाज़ फ्लॉप साबित होते हुए | कप्तान क्रैग ब्रैथवेट भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और अतनाज़ ने सबसे सर्वाधिक 47 रन बनाये | वेस्टइंडीज के पांच बल्लेबाज़ तो 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए |
वेस्टइंडीज का पहली पारी में बुरा हाल रहा और वेस्टइंडीज की टीम 150 रन के निजी स्कोर पर ऑल-आउट हो गई | वही भारतीय टीम की गेंदबाज़ी में बात करे तो स्पिनर गेंदबाज़ो का जलवा रहा और फिरकी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार 5 विकेट चटकाए और वही रविंद्र जडेजा ने भी 3 विकेट चटकाए | तेज गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर ने 1-1 विकेट हासिल किया | इसके बाद भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन दिखा बल्लेबाज़ी में और दूसरे दिन के अंत तक भारतीय टीम का स्कोर 312/2 रन रहा | जिसमे टीम इंडिया ने 162 रनों की अच्छी बढ़त हासिल कर मजबूत स्थिति हासिल कर ली है |
आप पढ़ रहे है पोस्ट – WI Vs Ind 2023 : डेब्यू मैच में शतक लगाकर यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, पहले टेस्ट में किए कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स अपने नाम । जाने यहां ।
एक महीने का है दौरा –
टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी । पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जाएगा और वही उसके बाद त्रिनिदाद में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा । दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से शुरू होगा । टेस्ट सीरीज से भारत की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 साइकल की भी शुरुआत होगी । तीन मैचों की वनडे सीरीज श्रृंखला 27 जुलाई से शुरू होगी, जो कि बारबाडोस और त्रिनिदाद में खेली जाएगी । 3 अगस्त को त्रिनिदाद में पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल प्रतियोगिता शुरू हो जाएगी, इसके बाद गयाना में दो मैच और फ्लोरिडा, यूएसए में अंतिम दो मैच होंगे।
Image Credit – @indiancricketteam ( Instagram )
WI Vs Ind 2023 : डेब्यू मैच में शतक लगाकर यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, पहले टेस्ट में किए कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स अपने नाम । जाने यहां । if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read our another posts – ICC World Cup 2023 : वर्ल्डकप की सभी 10 टीमें हुई फाइनल , जाने कौनसी टीम है क्वालीफायर पहले और दूसरे स्थान पर , देखे वर्ल्डकप 2023 का पूरा अपडेटेड शेड्यूल –
Click here for Live scorecard updates and Reference of this news – Click here
Disclaimer – “Images used in our posts/articles are here for educational and informational purposes only. Proper credit is given to the creators/sources. Please note that using these images does not mean that the creators or sources endorse or are affiliated with us. All rights remains reserved with the its respective owners. Their inclusion doesn’t imply endorsement. If you have concerns about image usage, please feel free to contact us.”