World cup 2023 : Indian Cricket Team – विश्वकप टूर्नामेंट मे खराब प्रर्दशन के कारण इन खिलाडियों की हो सकती हैं टीम से छुट्टी।

World cup 2023 : Indian Cricket Team - विश्वकप टूर्नामेंट मे खराब प्रर्दशन के कारण इन खिलाडियों की हो सकती हैं टीम से छुट्टी।
Join Our Official Telegram Group Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

World cup 2023 : Indian Cricket Team – आईसीसी विश्वकप 2023 मे अभी तक भारतीय टीम ने एक भी मुकाबला नही हारा है। रोहित आर्मी ने अभी तक विश्व कप 2023 में कुल 6 मुक़ाबले खेले हैं। सभी मुकाबलो में भारतीय टीम को अपने शानदार प्रदर्शन के आधार पर जीत मिली है। इस दौरान सबसे दिलचस्प बात यह रही है कि हर एक मुकाबले में इंडिया को हर एक जीत में नया हीरो मिला है। जब विराट रन नही बनाते तो रोहित शर्मा रन बना जाते है।

ऐसे ही जब केएल राहुल के बल्ले से रन नही आते हे तो मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव मुश्किल हालातो में रन बना देते हैं। किंतु भारतीय टीम मे दो प्लेयर्स ऐसे हे जिन्होने विश्वकप 2023 के दौरान अपने प्रदर्शन से फैंस को काफी निराश किया है। माना जा रहा है कि ये दोनों प्लेयर्स सेमीफाइनल या इससे पहले खेले जाने वाले मुकाबलो मे टीम की प्लेइंग इलेवन से इनकी छुट्टी हो सकती है।

भारतीय टीम विश्वकप 2023 में जीत की पटरी पर तेजी से भाग रही है। जिस कारण खराब परफॉर्म कर रहे प्लेयर्स पर ध्यान नहीं जा रहा है। इस टूर्नामेंट मे अभी तक सब कुछ अच्छा बीतने पर टीम मैनेजमेंट भी टीम के बैटिंग ऑर्डर से छेड़छाड़ नहीं करने में इंटरेस्टेड दिख रहा है।

Credit – Indiancricketteam (instagram)

ये हैं दो खिलाड़ी जो नही दिखा पा रहे अपना जलवा

पहले खिलाड़ी है श्रेयस अय्यर जो काफी समय से फ्लॉप चल रहे है, इनके प्रदर्शन से फैंस को निराशा प्राप्त हुई है। अय्यर ने अभी तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं जिसमे 33.50 की औसत से केवल 134 रन बनाए है। अय्यर ने इस दौरान सिर्फ 1 बार ही 50 रनो का आंकड़ा पार किया है, ऐसे में टीम उन्हें अगले मुकाबलो के लिए मौके नहीं देना चाहेगी।

दूसरे फ्लॉप खिलाड़ी है तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जो इस टूर्नामेंट मे बिल्कुल भी लय में नज़र नहीं आए हैं। हाल ही मे हुए इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले मे सिराज ने काफी महंगे साबित होते हुए केवल 6 ओवर ही डाले थे और अभी तक विश्वकप 2023 मे उन्होंने कुल 5 विकेट ही लिए हैं।

391356660_370316858656309_8940570805184156951_n

Credit – Indiancricketteam (instagram)

कप्तान रोहित और टीम मैनेजमेंट बाहर बैठे खिलाडियों को दे सकते है मौका।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम मैनेजमेंट सेमीफाइनल या इससे पहले खेले जाने वाले मुकाबलो मे बड़े बदलाव कर सकते हैं। साथ ही फ्लॉप चल रहे श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर कर सकते है। इनकी जगह ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर को मौक़ा दें सकते है। दोनों ही खिलाडी कई बड़े मौके पर अपने आप को साबित कर चुके हैं।

सेमीफाइनल या इससे पहले खेले जाने वाले मुकाबलो के लिए संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर
7

Credit – Indiancricketteam (instagram)

World cup 2023 : Indian Cricket Team – विश्वकप टूर्नामेंट मे खराब प्रर्दशन के कारण इन खिलाडियों की हो सकती हैं टीम से छुट्टी। if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues. 

 

क्रिकेट जगत की सभी लेटेस्ट खबरों और अपडेट्स को पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करना ना भूले और सोशल मीडिया माध्यम Instagram , Facebook और Google News पर भी हमे फॉलो करना ना भूले ।

Read our another posts –    Asian Games 2023 cricket: India men win gold medal after final called off due to rain

Disclaimer – “Images used in our posts/articles are here for educational and informational purposes only. Proper credit is given to the creators/sources. Please note that using these images does not mean that the creators or sources endorse or are affiliated with us. All rights remains reserved with the its respective owners. Their inclusion doesn’t imply endorsement. If you have concerns about image usage, please feel free to contact us.”

World cup 2023 : Indian Cricket Team – विश्वकप टूर्नामेंट मे खराब प्रर्दशन के कारण इन खिलाडियों की हो सकती हैं टीम से छुट्टी। Thankyou for reading this post. 
Join Our Official Telegram Group Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top