Bazball Game Ashes 2023 : जानिए क्या है बैजबॉल गेम ? टेस्ट क्रिकेट में कहा से आया यह नया शब्द । जानिए इसकी पीछे की पूरी कहानी ।
Ashes Series 2023 लाइव
The Bazball Game : इन दिनों एशेज सीरीज का क्रेज क्रिकेट फैंस और दर्शकों के लिए काफी रोमांचक चल रहा है । इन दिनों एशेज सीरीज में एक नया शब्द सुनने को बहुत ज्यादा मिल रहा है बैजबॉल गेम । जी हां – बैजबॉल गेम इस शब्द को पीछे की कहानी भी उतनी ही इंट्रेस्ट्रिंग और रोचक है जितनी इस शब्द की लोकप्रियता बढ़ी है ।
इंग्लैंड की टीम इन दिनों अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के साथ एशेज सीरीज खेल रही है और इंग्लैंड की टीम ने पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट की दुनिया को एक नए फार्मूले के साथ एक नए शब्द की पहचान कराई है क्रिकेट जगत में ” बैजबॉल गेम “।
Image Credit – From IG handle England Cricket Team or @englandcricket
England The Bazball Game Explainer
आमतौर पर टेस्ट क्रिकेट बहुत ही संयमित और धैर्य के साथ खेला जाता है । लेकिन हाल फिलहाल के कुछ ही समय में इंग्लैंड ने इस खेल के फॉर्मेट की पूरी परिभाषा ही बदल दी है । जी हां इंग्लैंड की टीम ने पिछले कुछ समय से आक्रामक रवैया अपनाकर जल्दी जल्दी रन बनाने की कोशिश करी है और काफी बार सफल भी रही है इसमें ।
टेस्ट क्रिकेट में पहली बार कोई टीम एक नया शब्द और फॉर्मूला लेकर आई है जो की है –”बैजबॉल गेम” । इस फार्मूले को और इंग्लैंड की इस तकनीक को देखकर हर क्रिकेट फैंस अचंभित और देखकर हैरान है । चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते है कि आखिर “बैजबॉल गेम” क्या है और कहा से इसकी शुरुआत हुई है ।
Bazball Game Ashes 2023 : जानिए क्या है बैजबॉल गेम ? टेस्ट क्रिकेट में कहा से आया यह नया शब्द । जानिए इसकी पीछे की पूरी कहानी ।
क्या है बैजबॉल गेम ? जाने डिटेल में
बैजबॉल गेम के आने से टेस्ट क्रिकेट को देखने की एक अलग ही भावना उत्पन्न हो रही है । साथ ही कई दिग्गज और बड़े–बड़े खिलाड़ी भी यह देखकर हैरान है की इंग्लैंड किस प्रकार इस तकनीक का प्रयोग कर सफलता भी पा रही है । टेस्ट क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट के अंदाज में तूफानी और धमाकेदार अंदाज में रन बनाने की तकनीक को “बैजबॉल गेम” कहा गया है ।
“बैजबॉल गेम” का मतलब यही है कि बिना विकेट की चिंता किए तेजी से रन बनाए जाए और तूफानी अंदाज को जारी रखा जाए ताकि टेस्ट क्रिकेट में भी टी20 क्रिकेट जैसा फील दिया जाए शायद यही कोशिश रहती है इंग्लैंड टीम की । इंग्लैंड की टीम ने इसकी शुरुआत की है और पिछले एक साल से इंग्लैंड की टीम इस फार्मूले को अपनाते आई है और काफी बार सफल भी हुई है इसमें ।
Image Credit – From official IG handle England Cricket Team or @englandcricket
Bazball Game Ashes 2023 : जानिए क्या है बैजबॉल गेम ? टेस्ट क्रिकेट में कहा से आया यह नया शब्द । जानिए इसकी पीछे की पूरी कहानी ।
काफी बार मिल चुकी है सफलता इंग्लैंड की टीम को
पिछले एक साल की बात करे तो इंग्लैंड की टीम ने इस फार्मूले का ही प्रयोग किया है हर मैच में और साथ ही कई बार सफलता भी पाई है इसमें । इंग्लैंड की टीम ने “बैजबॉल गेम” शब्द को पिछले एक साल से खूब प्रचलित किया है । इंग्लैंड की टीम में यह बदलाव बेन स्टोक्स के कप्तान बनने व साथ ही कीवी टीम के पूर्व शानदार ओपनर बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम के इंग्लैंड की टीम के कोच बनने के बाद आया है ।
प्रदर्शन पर नजर डाले तो इंग्लैंड ने 14 टेस्ट मैचों में से 11 में जीत दर्ज की है । साथ ही इन सभी मैचों में इंग्लैंड ने “बैजबॉल गेम” के फार्मूले को ही अपनाया है और सफलता भी पाई है ।
यह भी पढ़े – Asia Cup 2023 : क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी , 31 अगस्त से होगा एशिया कप का आगाज
कहा से शुरुआत हुई इस “बैजबॉल गेम” नाम की
जैसा कि हम सभी जानते है की कीवी टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम अपने समय के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक है । इनकी तूफानी पारियों के गवाह सभी क्रिकेट फैंस है । साथ ही तब इनका निकनेम “बैज” था । ब्रैंडम मैक्कुलम को इंग्लैंड की टीम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड की टीम ने एक नया शब्द इजाद किया जिसमे बैज के पीछे बॉल शब्द को जोड़कर इसे “बैजबॉल” का नाम दे दिया गया ।
इससे साफ है कि बैज का मतलब मैक्कुलम का निकनेम और बॉल का मतलब उनके खेलने के अंदाज से है । मैकुलम ने बताया की टेस्ट क्रिकेट में भी तेजी से रन बनाए जा सकते है और अटैकिंग बैटिंग कर मुकाबले को अपने पक्ष में किया जा सकता है । लेकिन एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड का यह फॉर्मूला सही साबित नही हो पाया और ऑस्ट्रेलिया के हाथो 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा ।
Bazball Game Ashes 2023 : जानिए क्या है बैजबॉल गेम ? टेस्ट क्रिकेट में कहा से आया यह नया शब्द । जानिए इसकी पीछे की पूरी कहानी ।
सोच समझकर करना होगा “बैजबॉल गेम” फार्मूले का उपयोग
एशेज सीरीज में पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम ने तेजी से रन बनाए ओर जल्दी ही ( 393/8 ) पारी घोषित करदी और उन्हें यह फैसला काफी महंगा भी पड़ गया । जी हां इंग्लैंड की टीम ने जल्दी पारी घोषित करदी लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी 386 रन का स्कोर बनाकर इंग्लैंड को पस्त कर दिया । इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैड की टीम पूरी तरह ध्वस्त दिखी और मात्र 271 रन के न्यूट्रल स्कोर पर ढेर हो गई । इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया । इंग्लैंड को अब आगे होने वाले एशेज सीरीज के टेस्ट मैच में सोच समझकर इस “बैजबाल” फार्मूले का उपयोग करना होगा ।
Image Credit – From official IG handle England Cricket Team or @englandcricket
Bazball Game Ashes 2023 : जानिए क्या है बैजबॉल गेम ? टेस्ट क्रिकेट में कहा से आया यह नया शब्द । जानिए इसकी पीछे की पूरी कहानी ।if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read our another posts – वर्ल्ड फेमस कम्पनी एडिडास बनी टीम इंडिया की नई जर्सी स्पॉन्सर | जाने विशेषताएं ?
Disclaimer – “Images used in our posts/articles are here for educational and informational purposes only. Proper credit is given to the creators/sources. Please note that using these images does not mean that the creators or sources endorse or are affiliated with us. All rights remains reserved with the its respective owners. Their inclusion doesn’t imply endorsement. If you have concerns about image usage, please feel free to contact us.”
Tags and Queries Resolved –
Bazball Game Ashes 2023 : जानिए क्या है बैजबॉल गेम ? टेस्ट क्रिकेट में कहा से आया यह नया शब्द । जानिए इसकी पीछे की पूरी कहानी । ,
Bazball Game क्या है ? टेस्ट क्रिकेट में यह कैसे आया ? ,
Bazball Game Ashes Series 2023 ,
बैजबॉल क्या है हिंदी में बताये ?
Bazball Game Ashes 2023 : जानिए क्या है बैजबॉल गेम ? टेस्ट क्रिकेट में कहा से आया यह नया शब्द । जानिए इसकी पीछे की पूरी कहानी । full detail me bataye
Check more google’s results and Reference of this news – Click here for more google’s results and Reference of this news
Bazball Game Ashes 2023 : जानिए क्या है बैजबॉल गेम ? टेस्ट क्रिकेट में कहा से आया यह नया शब्द । जानिए इसकी पीछे की पूरी कहानी । Thankyou for reading this post.