विराट कोहली की तारीफ के साथ-साथ पाकिस्तान के बल्लेबाज़ ने कह दी एक बड़ी बात

विराट कोहली की तारीफ के साथ-साथ पाकिस्तान के बल्लेबाज़ ने कह दी एक बड़ी बात

विराट कोहली की तारीफ के साथ-साथ पाकिस्तान के बल्लेबाज़ ने कह दी एक बड़ी बात

विराट कोहली टीम इंडिया के ही नहीं बल्कि विश्व के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक है. उन्होंने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में बहुत नाम कमाया है | उनकी फिटनेस और खेलने की स्टाइल को हर क्रिकेट फैंस के दिलो पर राज करती है |  पाकिस्तानी क्रिकेटर भी विराट कोहली के फैन है. कोहली अपने बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि अपने व्यवहार से भी अच्छे माने जाते हैं. हालांकि, कभी-कभी वह आक्रामक रूप भी ले लेते हैं. पाकिस्तान के एक क्रिकेटर अहमद शहजाद ने विराट की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि मुझे जब भी जरूरत पड़ी विराट ने हमेशा मेरी मदद की है | 

विराट कोहली की तारीफ के साथ-साथ पाकिस्तान के बल्लेबाज़ ने कह दी एक बड़ी बात

Pic Credit – From Virat kohli’s Official IG handle

दरअसल अहमद शहजाद ने हाल ही में हुए नादिर अली के पॉडकास्ट पर विराट कोहली की जमकर सराहना की और कहा की  “विराट कोहली का बल्ला फिर बोलेगा. उनका अभी सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है. मैं और विराट एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं. मुझे जब भी किसी सलाह की जरूरत होती थी तो मैं विराट कोहली से कहता था और वह हमेशा मेरी मदद भी करते थे. उन्होंने अपने अंदर बहुत तेजी से चेंज किया है ” |

अहमद आगे बोले, “कोहली जब अंडर 19 खेलते थे तो थोड़े हेल्थी व मोटे हुआ करते थे. लेकिन जिस तरह से उन्होंने खुद को चेंज किया और टीम इंडिया को इतनी ऊंचाइयों पर ले गए हैं. मैंने ऐसे खिलाड़ी को आज तक नहीं देखा. जो इतनी जल्दी अपने आपको स्थापित कर सके । भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कोहली ने टीम को आईसीसी की विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचाया और ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज भी जीती। उन्होंने जून 2021 में लॉर्ड्स में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी टीम का नेतृत्व किया था।

 

शहजाद को नहीं मिल पाया है काफी समय से मौका 

शहजाद भी एक अच्छे खिलाड़ी है और उन्होंने अपने देश के लिए काफी रिकॉर्ड्स बनाए है। टेस्ट मैच में शहजाद के नाम करीब 41 के औसत से 982 रन है. वनडे में 33 की औसत से 2605 रन और टी20 में करीब 26 की औसत से 1471 रन हैं. शहजाद को एक विस्फोटक बैटर के रूप में जाना जाता है. हालांकि, शहजाद ने पाकिस्तान के लिए आखिरी मैच 2019 में खेला था. इसके बाद से वह टीम से बाहर हैं. उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला है |

 

विराट कोहली की तारीफ के साथ-साथ पाकिस्तान के बल्लेबाज़ ने कह दी एक बड़ी बात
Pic Credit – Ahmed Shahzad (Image Credits: Getty)

 

विराट कोहली की तारीफ के साथ-साथ पाकिस्तान के बल्लेबाज़ ने कह दी एक बड़ी बात if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues.

यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

 


Read our another posts – WI Vs Ind 2023 : वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम का हुआ ऐलान , जानिए पूरी टीम

 

विराट कोहली की तारीफ के साथ-साथ पाकिस्तान के बल्लेबाज़ ने कह दी एक बड़ी बात Thankyou for reading this  post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top