Ind Vs WI 3rd T20 Hardik : तीसरे टी20 में हार्दिक पांड्या की शर्मनाक हरकत को देखकर फैंस हुए आगबबूला, फैंस ने कहा धोनी से बेहतर कप्तान नही । जाने यहा क्या है पूरा मामला ?
Ind Vs Wi 3rd T20 Hardik Pandya News Coverage – भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच चल रही 5 टी20 मैचों की श्रृंखला के तीसरे टी20 मैच मे भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हसिल की। परंतु भारतीय टीम की जीत से ज्यादा हार्दिक पंड्या के कारनामे के चर्चे हो रहे है। दरअसल उन्होंने तिलक वर्मा की फिफ्टी को पूरा नहीं होने दिया, जिसके बाद गुस्साए फैंस हार्दिक की जमकर आलोचनाए कर रहे है और उनको सोशल मीडिया पर अनफॉलो करना शुरू कर दिया है ।
8 अगस्त 2023 को भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी20 मैच खेला गया, तीसरे मैच मे भी तिलक वर्मा ने बहुत ही काबिलियत भरी बेटिंग और सूर्यकुमार यादव के साथ एक खूबसूरत साझेदारी की और टीम इंडिया को जीत दिलाई, किन्तु कप्तान हार्दिक पांडिया द्वारा की गई शर्मनाक हरकत के चलते फैंस हार्दिक पर आग बबूला हो रहे है। युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा इस मैच मे लगातार अपने दूसरे अर्धशतक से केवल 1 रन से दूर रह गए, और अर्शशतक नही लगने के जिम्मेदार थे कप्तान हार्दिक पांडिया ।
Image Credits – @hardikpandya93 ( Instagram )
जाने यह था पूरा मामला –
भारतीय 360 डिग्री प्लेयर सूर्यकुमार की 83 रन की पारी बदौलत टीम इंडिया जीत की दहलीज पर खड़ी थी। सूर्यकुमार के आउट होने के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या क्रीज पर बेटिंग करने आए। मैच के अंत मे हार्दिक पांडिया ने तिलक वर्मा को बड़े शॉट मारने के लिए मना किया , हार्दिक की सारी बात स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो रही थी, हार्दिक ने कहा, ‘तुम्हें खत्म करना है, आखिर तक खेलो, नॉटआउट का फर्क पड़ता है.’ परंतु जब टीम इंडिया को जीत के लिए महज 3 रनो की आवश्कता थी तब तिलक ने सिंगल लेकर स्ट्राइक रोटेट की और 49 रन पर पहुंच गए।
स्ट्राइक पर आए हार्दिक ने तिलक की फिफ्टी को नजरंदाज कर दिया। हार्दिक ने युवा बल्लेबाज को स्ट्राइक देने के बजाय खुद ही छक्का मारकर मैच खत्म कर दिया और तिलक वर्मा अपने अर्धशतक से चूकते हुए 49 रनो पर नाबाद रहे। जिसके कारण फैंस का गुस्सा फूला ना समाया, कई फैंस उन्हें सेलफिश और खुदगर्ज कप्तान बोलकर अनफॉलो कर रहे हैं, इसका एक वीडियो भी सामने आया है । गुस्से से बौखलाए हुए फैंस ने हार्दिक पंड्या को सोशल मीडिया पर अनफॉलो करना शुरू कर दिया है और साथ ही बुरे बुरे कमेंट्स करना शुरू कर दिए। तो वहीं, कुछ फैंस को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद आ रही है ।
Click here to check full scorecard here – Click here to check full scorecard
Image Credit – @tilakvarma9 ( Instagram )
फैंस को आई धोनी की याद –
हार्दिक पंड्या के इस कारनामे के चलते कुछ फैंस को धोनी की याद आ गई । महेंद्र सिंह धोनी मैच फिनिश करने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन जब बात युवा खिलाडियों पर आती हे तो धोनी उन्हे मैच फिनिश करने का पूरा मौका देते है। विराट कोहली का धोनी के साथ बल्लेबाजी करने का पुराना वीडियो फैंस शेयर कर रहे है। जब विराट कोहली धुआधार बल्लेबाजी कर रहें थे तब माही ने ओवर के अंतिम बाल पर शॉट नही मारकर धोनी ने विराट से मैच फिनिश करने को कहा और जिसके बाद दोनों बल्लेबाज मुस्कुराते दिखाई दिए थे और अगले ही ओवर मे विराट कोहली ने मैच जीताया ।
सीरीज हुई 2-1 से बराबर –
शाम 8 बजे से शुरू हुए इस बेहद रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया । वेस्टइंडीज ने 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 159 रन बनाए । टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया और 44 गेंदों पर ताबड़तोड़ 83 रनों की पारी खेली । तिलक वर्मा ने भी शानदार 37 गेंदों पर नाबाद 49 रनों की पारी खेली । सूर्या और तिलक वर्मा की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और टीम इंडिया को इस सीरीज मे बनाए रखा है। भारत ने 160 रन के लक्ष्य को अंतिम 13 गेंद रहते हासिल कर लिया।
इसी के साथ ही डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल कुछ खास नहीं कर सके | बात करे अगर शुभमन गिल की तो वे तीनो ही मैच में फ्लॉप साबित हुए है । जी हा – अभी तक वे तीनो ही मैचों में 10 रन का आंकड़ा भी नही छू पाए । अब इन पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने वापसी करके 2-1 की ऐतिहासिक बराबरी करली है | चौथे मुकाबले में भी टीम इंडिया को अपना दमखम जारी रखना होगा और इस मैचों को जितना होगा |
तिलक वर्मा ने दिखाई गजब की फॉर्म –
भारतीय उभरते युवा सितारे तिलक वर्मा ने अपने डेब्यू मैच से करोड़ो फैंस का दिल जीता है, भले ही टीम इंडिया शुरुआती 2 मैच हार गईं परंतु टीम इंडिया की हार से ज्यादा युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा के चर्चे है, और साथ ही सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे है। बात करे वेस्टइंडीज की दौरे की तो तिलक वर्मा अपना तीसरा इंटरनेशनल टी20 मुकाबला हाल ही में खेला है । जिसमे उन्होंने गजब की फॉर्म दिखाई है । जी हा – सूझबूझ की बल्लेबाजी के साथ साथ बड़े शॉट्स लगाने में भी तिलक वर्मा माहिर है ।
बात करे उनके इन तीनो मैचों की तो उन्होंने पहले टी20 में 39 रन व दूसरे टी20 में 51 रन व तीसरे टी20 में शानदार नाबाद 49 रन बनाए । अभी तक तिलक वर्मा ने 69.50 की एवरेज रेट से हुए तीनो मुकाबलों में कुल 139 रन बनाए है । जो की टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद और सम्मानजनक बात है । आईपीएल 2023 की बात करे तो 11 पारियों में उन्होंने 42.88 की एवरेज रेट से 343 रन बनाए ।
Image Credit – @tilakvarma9 ( Instagram )
Ind Vs WI 3rd T20 Hardik : तीसरे टी20 में हार्दिक पांड्या की शर्मनाक हरकत को देखकर फैंस हुए आगबबूला, फैंस ने कहा धोनी से बेहतर कप्तान नही । जाने यहा क्या है पूरा मामला ? if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues.
Read our another posts – Ind vs WI 3rd T20 Highlights 2023 : तीसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव का चला तूफान , वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज में लाज बचाई ।
Disclaimer – “Images used in our posts/articles are here for educational and informational purposes only. Proper credit is given to the creators/sources. Please note that using these images does not mean that the creators or sources endorse or are affiliated with us. All rights remains reserved with the its respective owners. Their inclusion doesn’t imply endorsement. If you have concerns about image usage, please feel free to contact us.”
Ind Vs WI 3rd T20 Hardik : तीसरे टी20 में हार्दिक पांड्या की शर्मनाक हरकत को देखकर फैंस हुए आगबबूला, फैंस ने कहा धोनी से बेहतर कप्तान नही । जाने यहा क्या है पूरा मामला ? Thankyou for reading this post.