Dharmshala Stadium Ticket Price and Booking Date : वर्ल्डकप 2023 के लिए तैयार धर्मशाला स्टेडियम , 25 अगस्त से शुरू हो चुकी है बुकिंग , जाने किराया और टिकट की कीमत सब कुछ यहां ।
ICC World Cup 2023 Report –साल 2023 मे भारत देश मे आयोजित एकदिवसीय विश्वकप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है जिसके चलते आईसीसी द्वारा जोरो शोरो के साथ तैयारिया चल रही है। फैंस द्वारा उत्साह और सोशल मीडिया पर रोजाना सभी क्रिकेट बोर्ड द्वारा अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पूर्व रोमांचक मैचों को पोस्ट किया जा रहा है जिसको देखकर क्रिकेट फैंस का उत्साह चरम सीमा पर है और इस कारण विश्वकप 2023 काफी दिलचस्प होने वाला है।
विश्वकप 2023 का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद मे खेला जाना है पर इससे पहले 4 अक्टूबर 2023 को वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी आयोजित होगी जिसमे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी समेत पूर्व क्रिकेटर्स भी शामिल होगें। वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी के बाद ठीक अगले दिन इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच दोपहर 2 बजे से मुकाबला शुरू होगा । भारतीय टीम का पहला मैच 8 अक्टूबर रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ चेन्नई के साथ चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा ।
Image Credits – Piyush Bansal / Unsplash
25 अगस्त से शुरू हो चुकी है बुकिंग व्यवस्था –
एशिया का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम जो की भारत देश के हिमाचल प्रदेश राज्य मे स्थित है। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्वकप 2023 के कुल 5 डे-नाइट मुकाबले धर्मशाला इंटरनेशनल स्टेडियम मे खेले जाएंगे जिनके ऑनलाइन टिकटों की बुकिंग के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन आईसीसी (ICC) द्वारा शुरू कर दिय गए हैं।
बीबीसीआई और आईसीसी द्वारा नोटिस जारी कर दिया गया है, जिसमे लिखा हे की 25 अगस्त से भारत और न्यूजीलैंड के मैच को छोड़कर अन्य टीमों के मैचों की टिकट की बुक की जा सकती है। भारत और न्यूजीलैंड मैच की टिकटों की बुकिंग एक सितंबर 2023 से शुरू होगी।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित धर्मशाला स्टेडियम बना दुनिया का सबसे खूबसूरत स्टेडियम। धर्मशाला का मैदान 15 एकड़ एरिया में बना है। इसकी अधिकतम दर्शक क्षमता लगभग 25 हजार है। स्टेडियम समुद्र तल से कुल 1457 मीटर की ऊंचाई पर बना है।
निश्चित अंतराल मे मिलेंगे टिकट –
वर्ल्ड कप 2023 के टिकट निश्चित अंतराल मे मिलेंगे। और टिकट बुकिंग की प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू होगी। भारत को छोड़कर सभी प्रमुख टीमों के मैच और वॉर्मअप मैचो की टिकट बुकिंग 25 अगस्त 2023 शुरू हो जाएगी। तो वहीं भारतीय टीम के वॉर्मअप मैच के टिकट 30 अगस्त 2023 से उपलब्ध होंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला महामुकाबला धर्मशाला में ही 22 अक्टूबर को खेला जाएगा । बता दे की इस मैच की बुकिंग 1 सितंबर से शुरू होगी ।
dharmashala cricket staduim
यह होने वाली है टिकट की प्राइस –
VIP बॉक्स – 10 हजार
कॉरपोरेट बॉक्स – 8 हजार से शुरू
जनरल टिकिट – Rs. 7500
ईस्ट स्टैंड की टिकिट प्राइस – Rs.5000
वेस्ट स्टैंड की टिकिट प्राइस – Rs.1500 – 7500 के बीच
नॉर्थ स्टैंड की टिकिट प्राइस – Rs.1000 – 8000 के बीच
सबसे कम कीमत का टिकिट – Rs.1000
ऑनलाइन टिकट करने की प्रक्रिया –
आपको सबसे पहले BookMyShow या Paytm की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा । या फिर आप ICC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cricketworldcup.com/register पर जाकर नियमित अपडेट ले सकते है लेकिन बता दे की आईसीसी की ओर से अभी तक ऑफिशियल टिकट बुकिंग विंडो ओपन नही हुई है । BookMyShow या Paytm की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाकर आपको ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 ऑनलाइन टिकट सर्च करना होगा । जिस मैच का आपको टिकट बुक करना हे, उसे सेलेक्ट करके रजिस्टर पर क्लिक करें। इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर आदि जरूरी जानकारी देते हुए फॉर्म को पूरा भरें और इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें।
5 अक्टूबर से आगाज होने वाला है वर्ल्डकप 2023 का –
विश्व कप 2023 का आगाज़ 5 अक्टूबर से होगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व कप 2023 मे कुल 49 मुकाबले भारत के जानेमाने 10 शहरों में खेले जाएंगे, और इन 10 शहरो में से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम का नाम भी शामिल है।
बीबीसीआई (bcci) ने विश्व कप 2023 से पहले धर्मशाला मैदान का पुनर्निर्माण करवाया है। मैदान को पुरी तरह से खुदवा कर उस पर नई घास और बेहतरीन पिच बनाई हे। आउट फील्ड पहले से काफी बेहतर हो गया है जिसके कारण हाई स्कॉरिंग मुकाबले दिखने को मिलेंगे। ड्रेसिंग रूम और दर्शकों को ध्यान मे रखते हुए सुविधाए बढ़ाई गई है। डे-नाइट मैचों के लिए LED फ्लड लाइट्स लगाई जा रही हैं।
Dharmshala Stadium Ticket Price and Booking Date : वर्ल्डकप 2023 के लिए तैयार धर्मशाला स्टेडियम , 25 अगस्त से शुरू हो चुकी है बुकिंग , जाने किराया और टिकट की कीमत सब कुछ यहां । if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues.
क्रिकेट जगत की सभी लेटेस्ट खबरों और अपडेट्स को पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करना ना भूले और सोशल मीडिया माध्यम Instagram , Facebook और Google News पर भी हमे फॉलो करना ना भूले ।
Read our another posts – Yo Yo Test Score Asia Cup 2023 : विराट कोहली नही बल्कि यह है सबसे फिटेस्ट इंडियन प्लेयर , विराट–रोहित समेत कई खिलाड़ी रहे यो यो टेस्ट पास करने में सफल । बुमराह समेत इन खिलाड़ियों ने नही दिया यो यो टेस्ट जाने यह है वजह ?
Disclaimer – “Images used in our posts/articles are here for educational and informational purposes only. Proper credit is given to the creators/sources. Please note that using these images does not mean that the creators or sources endorse or are affiliated with us. All rights remains reserved with the its respective owners. Their inclusion doesn’t imply endorsement. If you have concerns about image usage, please feel free to contact us.”
Dharmshala Stadium Ticket Price and Booking Date : वर्ल्डकप 2023 के लिए तैयार धर्मशाला स्टेडियम , 25 अगस्त से शुरू हो चुकी है बुकिंग , जाने किराया और टिकट की कीमत सब कुछ यहां । Thankyou for reading this post.