वर्ल्ड फेमस कम्पनी एडिडास बनी टीम इंडिया की नई जर्सी स्पॉन्सर | जाने विशेषताएं ? देखे तीनो फॉर्मेट की डिज़ाइन और भी बहुत कुछ ?
18 जून , 2023 , By IPL Dunia
दुनिया की मशहूर क्लॉथ एंड एसेसरीज कंपनी एडिडास ने इन दिनो क्रिकेटटीम इंडिया की जर्सी को स्पॉन्सर करते हुए क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 की न्यू डिजाइन जर्सी लॉन्च की हे और ये इंडियन स्पोर्ट्स लिए के एक बहुत ही बड़ा ऐतिहासिक पल हे । एडिडास द्वारा स्पॉन्सर जर्सी पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मे 7 जून को इंडियन प्लेयर्स द्वारा पहनी गई। और साथ ही वनडे जर्सी 27 जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ़ होने वाली वनडे सीरीज मे पहली बार पहनी जाएगी और टी20 जर्सी 3 अगस्त को वेस्टइंडीज के ही खिलाफ़ टी20 सीरीज मे देखने को मिलेगी ।
वर्ल्ड फेमस कम्पनी एडिडास ने टीम इंडिया की जर्सी को किया स्पॉन्सर । एडिडास इंडिया ने टीम इण्डिया की जर्सी को मार्च 2028 तक स्पॉन्सर किया हे। एक्सपर्ट्स द्वारा बताया जा रहा है की पिछली जर्सिस के मुकाबले यह जर्सी काफी लाईट वेट और काफी कंफर्टेबल है और साथ ही फील्डिंग के दौरान दाग लगने पर जर्सी के अंदरूनी हिस्से पर कोई असर नही होगा और एक ही वाश मे दाग धबे ईजिली रिमूव हो जाएंगे ।
चुकी भारत देश मे सबसे ज्यादा खेला और देखा जाने वाला स्पोर्टस क्रिकेट है इसी की चलते एडिडास कम्पनी को काफी मुनाफा होने वाला है । साथ ही क्रिकेट फैंस और क्रिकेट एकेडमीक प्लेयर्स भी इन जर्सीज को खरीदने में रुचि दिखाएंगे और इसी के चलते एडिडास कंपनी को भारी मात्रा मे प्रॉफिट होगा । एडिडास से पहले टीम इंडिया की जर्सी को एमपीएल (मोबाइल प्रीमियर लीग) जो की एक मनी अर्निग गैमिंग प्लेटफॉर्म है, इनके द्वारा इंडियन जर्सी को स्पॉन्सर किया गया था और इनसे भी पहले दुनिया भर मे मशहूर कम्पनी नाइक द्वारा टीम इण्डिया की जर्सी स्पॉन्सर थी ।
पिछली जर्सिज के मुकाबले इन जर्सी की डिजाइनिंग और कलरिंग काफी अच्छी हे जो की जर्सिस को एक किलर लूक और अट्रेक्टिंग बनाती है। जर्सी मे इस्तमाल फाइबर जो की अल्ट्रा वायलेट रेज से पूरी तरीके से प्रोटेक्शन देता है जिसके चलते दोपहर मे मैच बिना किसी दिक्कत के खेला जा सकता है। फैंस के लिए जर्सी की प्राइज ₹499 से स्टार्ट है, यह जर्सी हमारे नजदीकी स्पोर्टस शॉप पर भी अवेलेबल और साथ ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजॉन और फ्लिपकार्ट आदि पर मौजूद है ।
अभी तक केवल टीम इंडिया के प्लेयर्स ने टेस्ट टीम की एडिडास द्वारा स्पॉन्सर जर्सी ही पहनी है और यह ड्रेस काफी अच्छी और अट्रेक्टिंग दिखी है, इसी बेसिस पर कल्पना कर सकते है की वनडे और टी20 की जर्सिस का लुक केसा होगा ?
Pic credit – Reddit User ( RedDevWar ) or Adidas official IG
वर्ल्ड फेमस कम्पनी एडिडास बनी टीम इंडिया की नई जर्सी स्पॉन्सर | जाने विशेषताएं ?
विशेषताएं : –
- पहनने में लाइटवेट और पूरी तरह कम्फटेबल
- इजी वाशिंग
- अट्रैक्टिव डिज़ाइन व स्टाइलिश लुक
- धुप से बचाव और धुप में खेलते वक़्त कोई भी दिक्कत नहीं
- भरोसेमंद ब्रांड
वर्ल्ड फेमस कम्पनी एडिडास बनी टीम इंडिया की नई जर्सी स्पॉन्सर | जाने विशेषताएं ?
कश्मीर के डिज़ाइनर आकिब वानी के द्वारा बनाई गई है डिजाइन
टी-20 इंटरनेशनल मैचों के लिए टीम इंडिया डार्क ब्लू कॉलरलेस जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी। वहीं वनडे के लिए जर्सी में हल्के नील रंग का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें कॉलर लगा है। वहीं, टेस्ट मैचों की जर्सी सफेद रंग की है। तीनों जर्सी के कंधे पर एडिडास की 3-3 पट्टियां बनीं हैं। इन जर्सियों को कश्मीर के डिजाइनर आकिब वानी ने डिजाइन किया है।
Pic credit – Reddit User ( RedDevWar ) or Adidas official IG
वर्ल्ड फेमस कम्पनी एडिडास बनी टीम इंडिया की नई जर्सी स्पॉन्सर | जाने विशेषताएं ?
भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी कैसे खरीदें:
1) भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी खरीदने के लिए एडिडास की वेबसाइट www.adidas.co.in/cricket-jerseys पर जाएं।
2) एडिडास की वेबसाइट पर सबसे पहले लॉग इन या रजिस्टर करें
3) अपनी पसंद की जर्सी का चयन करें और उस पर क्लिक करें।
4) अपने माप के अनुसार आकार का चयन करें और ऐड टू कार्ट पर क्लिक करें
5) भुगतान पृष्ठ पर उपलब्ध विकल्पों का उपयोग करके भुगतान करें |
वर्ल्ड फेमस कम्पनी एडिडास बनी टीम इंडिया की नई जर्सी स्पॉन्सर | जाने विशेषताएं ?
टीम इंडिया की नई जर्सी के बारे में डिटेल्स –
Brand Name | Adidas |
---|---|
Type | Jersey |
Launch Date | 1 June 2023 |
Which Team | Team India |
Formats | T20 , ODI and T20 |
वर्ल्ड फेमस कम्पनी एडिडास बनी टीम इंडिया की नई जर्सी स्पॉन्सर | जाने विशेषताएं ? if you liked our posts and content plz share with your IPL friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read our another posts – जानिए किन नए युवा भारतीय बल्लेबाज़ों का इस साल दबदबा रहा आईपीएल में ?