बुमराह की कमी नहीं महसूस होने देगा यह भारतीय तेज गेंदबाज़ , बल्लेबाज़ भी डरते है इनकी गेंदबाज़ी से

बुमराह की कमी नहीं महसूस होने देगा यह भारतीय तेज गेंदबाज़ , बल्लेबाज़ भी डरते है इनकी गेंदबाज़ी से

बुमराह की कमी नहीं महसूस होने देगा यह भारतीय तेज गेंदबाज़ , बल्लेबाज़ भी डरते है इनकी गेंदबाज़ी से

जैसा की हमने देखा है की डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारतीय टीम को करारी शिकश्त मिली थी | टीम में चार तेज गेंदबाज़ होते हुए भी ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज़ों ने उनका जमकर मुकाबला किया और एक अच्छा स्कोर खड़ा किया था पहली पारी में और उसके बाद भारतीय टीम 300 को रन का आंकड़ा छूने में भी काफी मेहनत करनी पड़ी थी | दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छा दमखम दिखाया और भारतीय टीम को 444 रनो का मुश्किल लक्ष्य दिया था | इसके बाद भी भारतीय टीम को 209 रनो की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था |

लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो  वेस्ट इंडीज टूर के लिए एक काफी घातक और युवा तेज गेंदबाज़ की एंट्री हो सकती है | जिसकी एंट्री से टीम इंडिया की गेंदबाज़ी और भी मजबूत होगी | टीम इंडिया के फैंस जरूर उम्मीद करेंगी की इस युवा तेज गेंदबाज़ पर ध्यान दिया जायेगा और बीसीसीआई और चयनकर्ताओं को जरूर इस खिलाडी पर ध्यान देना होगा |   

बुमराह की कमी नहीं महसूस होने देगा यह भारतीय तेज गेंदबाज़ , बल्लेबाज़ भी डरते है इनकी गेंदबाज़ी से

Pic credit- From official instagram handle of Indian Cricket Team

 

इस खिलाडी की कर रहे है बात –

इन्होने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकी है। इन्होने साल 2023 में श्रीलंका के खिलाफ 156 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी है – जी हां , हम बात कर रहे है यहाँ उमरान मलिक की । फिलहाल भारतीय टीम की गेंदबाजी की बात करे तो मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज दोनो ही गेंदबाजों के द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन किया जा रहा है और टीम के लिए अच्छे खासे विकेट भी हासिल कर रहे है ।

वही इन दोनो गेंदबाजों का साथ देने के लिए कोई तीसरा गेंदबाज इतना फिट बैठ नी पा रहा है इनके साथ तो कई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय टीम में उमरान मलिक की एंट्री संभवतया निश्चित हो सकती है और उन्हें मौका मिलने के पूरे आसार है ।

 

स्पीड है सबसे बड़ी ताकत और इनके सामने है बल्लेबाज भी बेबस –

तेज गति की गेंदबाजी करना हमेशा से उनका अंदाज रहा है । साथ ही उनकी सबसे बड़ी ताकत भी तेज गति की गेंदबाजी ही है । उनकी तेज गति की गेंदबाजी को खेलना इतना आसान नहीं होता है और दुनिया के बड़े – बड़े दिग्गज बल्लेबाज भी उनकी गेंदों को खेलने से कतराते है तथा बल्लेबाजों के लिए मुश्किल समय रहता है उनकी गेंद पर शॉट मारना । इसी साल उमरान मलिक ने भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकी है ।

यह भी पढ़े – जानिए एशिया कप 2023 का शेड्यूल !

 

IPL में रहा शानदार प्रदर्शन –

उमरान मालिक आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद की फ्रैंचाइज़ी के लिए खेलते है | सनराइज़र्स हैदराबाद ने उनके शानदार प्रदर्शन को देखकर इस बार 4 करोड़ की बड़ी बेस प्राइज पर उन्हें ख़रीदा | उनकी तेज गेंदबाज़ी से हर कोई बल्लेबाज़ बड़ा शॉट खेलने से बचता है और उनकी गेंदबाज़ी को खेलने से कतराते है | साथ ही उनके प्रदर्शन की बात करे तो इस साल आईपीएल में उनका रंग थोड़ा फीका ही रहा लेकिन अभी तक के सभी आईपीएल के मैचों की बात करे तो उन्होंने कुल 25 मैच खेले है जिसमे 26.10 के एवरेज से शानदार 29 विकेट चटकाए है |

 

 

एक महीने का होगा दौरा

टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी । पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जाएगा और वही उसके बाद त्रिनिदाद में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा । दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से शुरू होगा । टेस्ट सीरीज से भारत की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 साइकल की भी शुरुआत होगी । तीन मैचों की वनडे सीरीज श्रृंखला 27 जुलाई से शुरू होगी, जो कि बारबाडोस और त्रिनिदाद में खेली जाएगी ।

3 अगस्त को त्रिनिदाद में पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल प्रतियोगिता शुरू हो जाएगी, इसके बाद गयाना में दो मैच और फ्लोरिडा, यूएसए में अंतिम दो मैच होंगे। उम्मीद रहेगी चयनकर्ताओं से की वे इस बार टेस्ट सीरीज के लिए और भी अच्छी स्क्वाड चुनेंगे और कुछ नए चेहरों को मौका देंगे ।

 

IND Vs AUS WTC Final 2023 Preview

Pic credit- From official instagram handle of Indian Cricket Team

 

बुमराह की कमी नहीं महसूस होने देगा यह भारतीय तेज गेंदबाज़ , बल्लेबाज़ भी डरते है इनकी गेंदबाज़ी से if you liked our posts and content plz share with your cricket friends and other colleagues.

यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

 

 

Read our another posts – Asia Cup 2023 : क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी , 31 अगस्त से होगा एशिया कप का आगाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top