ODI Worldcup 2023 Team India Squad Changed : अक्षर पटेल की जगह इस दिग्गज ऑलराउंडर को मिली जगह, वर्ल्डकप स्क्वाड में हुए शामिल, अश्विन की फिरकी पड़ेगी सब पर भारी।

ODI Worldcup 2023 Team India Squad Changed : अक्षर पटेल की जगह इस दिग्गज ऑलराउंडर को मिली जगह, वर्ल्डकप स्क्वाड में हुए शामिल, अश्विन की फिरकी पड़ेगी सब पर भारी।
Join Our Official Telegram Group Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

ODI Worldcup 2023 Team India Squad Changed : अक्षर पटेल की जगह इस दिग्गज ऑलराउंडर को मिली जगह, वर्ल्डकप स्क्वाड में हुए शामिल, अश्विन की फिरकी पड़ेगी सब पर भारी।

ODI Worldcup 2023 Team India Squad Changed – आईसीसी विश्वकप 2023 की शुरूआत भारत देश मे 5 अक्टूबर से होने जा रही है। ऐसे मे विश्वकप मे भाग ले रही कुल 10 देशों की टीमों अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान 28 सितम्बर 2023 से पहले करने है। भारतीय टीम की 15 सदस्यीय टीम बीसीसीआई ने पहले ही ऐलान कर दी। लेकिन 28 सितम्बर 2023 को भारतीय टीम मे बीसीसीआई द्वारा विश्वकप 2023 के लिए एक बदलाव किया गया है।

इंजरी से जूझ रहे ऑल राउंडर अक्षर पटेल के स्थान पर भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को स्क्वाड मे जगह मिली है। एशिया कप 2023 के दौरान अक्षर पटेल चोटिल हुए थे जिस कारण वे आस्ट्रेलिया के खिलाफ़ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज से बाहर रहे।

Thumbnail Image 2 2

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिखे बेहतरीन फॉर्म में –

आईसीसी ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट शेयर करके इस बदलाव के बारे मे जानकारी दी है। विश्वकप 2023 से पहले भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ़ तीन मुकबलो की वनडे सीरिज खेली। आस्ट्रेलिया के खिलाफ़ भारतीय टीम मे अक्षर पटेल का नाम था किंतु वे मुकाबलों के दौरान न ही मैदान पर नज़र आए और न ही ड्रेसिंग रूम मे। उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम मे खेलने का मौक़ा मिला और उन्होने बहुत ही अच्छा प्रर्दशन भी किया। इसी से पता चल गया था की आर अश्विन विश्वकप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।

आईसीसी ने पोस्ट के जरिए इस बदलाव के बारे मे बताया। अश्विन शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 अभ्यास मुकाबले से पहले नेट प्रैक्टिस के लिए गुवाहाटी में भारतीय टीम के साथ पहुंचे थे और अक्षर वहां नहीं दिखे थे। तभी लग गया था कि अक्षर फिट नहीं हैं और अश्विन को विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के चलते आर अश्विन ने काफी समय बाद वनडे फॉर्मेट में वापसी की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मुकाबले से पहले उन्होंने अपना पिछला वनडे मुकाबला लगभग डेढ़ साल पहले जनवरी 2022 में खेला था। आर अश्विन को जून 2017 के बाद में भारतीय वनडे टीम से बाहर कर दिया था, बीच बीच मे मौके मिलने पर उन्होने 6 साल मे केवल 2 वनडे मैच खेले थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी शानदार गेंदबाजी ने हेड कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को काफी प्रभावित किया। भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था।

 

भारत के पिच पर स्पिनर पर स्पिनर का दबदबा –

भारत के पिच पर ज्यादा बोल स्विंग देखने को नहीं मिलती है। इसलिए इस वर्ल्ड कप में स्पिनर की मुख्य भागीदारी होने वाली है। स्पिनर के अच्छे प्रदूषण से वह स्पिनर टीम कौन जीता भी सकते हैं । भारत के पीछे ऊपर ज्यादातर देखा गया है कि फास्ट बॉलर की बॉल स्विंग ना होकर स्पिनर की बॉल पर ज्यादा विकेट होते हैं।

भारत के बीच स्पिनर के लिए काफी खास होने वाले हैं और स्पिनर को खेलने में सभी बल्लेबाजों को थोड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है । वहीं भारत की ओर से तीन स्पिनर वर्ल्ड कप की सपोर्ट में खेले जाएंगे जिसमें आर अश्विन, रविंद्र जडेजा , और मुख्य रूप से तेल का मचाने वाले अभी भारत की स्पिनर कुलदीप यादव को भी वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया है ।

 

Snapinsta.app 331562919 541588871135740 8199956108276562998 n 1080

Image Credit – @akshar.patel ( Instagram )

 

अक्षर पटेल की जगह हुआ और अश्विन का आगमन-

एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे । जिसकी वजह से उनको उसमें से बाहर कर दिया गया और एशिया कप में उनकी जगह ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भारत से श्रीलंका बुलाया गया था । वाशिंगटन सुंदर को सिर्फ फाइनल मैच खेलने के लिए बनाया गया था । लेकिन वर्ल्ड कप कितने करीब होते हुए अक्षर पटेल का चोटिल होना भारत के लिए अच्छे संकेत नहीं थे । इसीलिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अक्षर पटेल की जगह हर अश्विन को वर्ल्ड कप 2023 के लिए मौका दिया है ।अश्विन की बेहतरीन प्रदर्शन और उनके बेहतरीन एक्सपीरियंस को देखते हुए उनको टीम में जगह मिली है ।

 

 

वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे अक्षर पटेल-

अक्षर पटेल एक मुख्य ऑलराउंडर की भूमिका निभा सकते थे । लेकिन एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में उनको दो-तीन बार चोट लगने के कारण वह एशिया कप से ही बाहर हो गए और उनकी इस इंजरी को देखते हुए उनको वर्ल्ड कप से स्काउट से भी बाहर कर दिया गया । यह अक्षर पटेल के फैंस के लिए काफी दुखद खबर है । लेकिन उम्मीद है कि अक्षर पटेल रिजल्ट अपनी इंजरी की वापसी करेंगे और मैच की भी वापस करेंगे । सभी फ्रेंड्स की उम्मीद देखिए अक्षर पटेल जल्द पिच पर लोटे और अपना अच्छा प्रदर्शन करें ।

 

Snapinsta.app 323755127 691122405987255 5764060949175925703 n 1080

Image Credit – @akshar.patel ( Instagram )

 

ODI Worldcup 2023 Team India Squad Changed : अक्षर पटेल की जगह इस दिग्गज ऑलराउंडर को मिली जगह, वर्ल्डकप स्क्वाड में हुए शामिल, अश्विन की फिरकी पड़ेगी सब पर भारी। if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues. 

 

क्रिकेट जगत की सभी लेटेस्ट खबरों और अपडेट्स को पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करना ना भूले और सोशल मीडिया माध्यम Instagram , Facebook और Google News पर भी हमे फॉलो करना ना भूले ।

Read our another posts –   ICC Cricket World Cup 2023 : जानिए भारतीय टीम के मुकाबले वर्ल्डकप में कब और कहा खेले जायेंगे , जाने भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कब खेला जायेगा पूरा शेड्यूल यहाँ

 

ODI Worldcup 2023 Team India Squad Changed : अक्षर पटेल की जगह इस दिग्गज ऑलराउंडर को मिली जगह, वर्ल्डकप स्क्वाड में हुए शामिल, अश्विन की फिरकी पड़ेगी सब पर भारी। Thankyou for reading this post
Join Our Official Telegram Group Join Now
Join WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top