World cup 2023 Match 18 : Australia vs Pakistan Dream11 Prediction : ऑस्ट्रेलिआ की ट्राम कर पाएगी वापसी , कोनसा खिलाडी मचाएगा धमाल !

World cup 2023 Match 18 : Australia vs Pakistan Dream11 Prediction : ऑस्ट्रेलिआ की ट्राम कर पाएगी वापसी , कोनसा खिलाडी मचाएगा धमाल !
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ,बेंगलूरु

World cup 2023 Match 18 : Australia vs Pakistan Dream11 Prediction – 20 अक्टूबर शुक्रवार को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 18 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान के बीच एवं चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में दो पर 2:00 बजे खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 का एम चिन्नासम स्टेडियम में यह पहला मुकाबला होगा ।इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया अभी तक तीन में से दो मैच हार चुकी है और सिर्फ एक मैच ही जीती है तो अब देखना होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी जीत दर्ज कर पाती है या नहीं ।

वही बात करें पाकिस्तानी टीम की तो पाकिस्तान की टीम अपने पहले दो मैच जीती थी और उसके बाद तीसरा मैच भारत के खिलाफ अहमदाबाद में हार गई थी लेकिन उनका चौथा में ऑस्ट्रेलिया के साथ है जो की एक अच्छी टीम है तो अब देखना होगा कि इस मैच में पाकिस्तान की टीम अच्छा प्रदर्शन कर पाती है या नहीं ।प्वाइंट टेबल पढ़ने के डाले तो पाकिस्तान की टीम चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर है वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम मात्र 2 पॉइंट के साथ छठे स्थान पर है ।

 

मैच डिटेल्स –

Australia vs Pakistan , World cup 2023 , Match 18

Date – 20 Octomber 2023 , Friday

Time – 1:30 pm

Venue – M. Chinnaswamy Stadium is a cricket stadium in Bangalore

Live Streaming – Hotstar and FanCode

Live Score – Cricbuzz and IPL Dunia

पिच रिपोर्ट –

टेस्ट मैच के शुरुआती चरणों में, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच अच्छी गति और उछाल के साथ अपेक्षाकृत सपाट और बल्लेबाजी के लिए अनुकूल हो सकती है। बल्लेबाज आराम से अपने शॉट खेलने और रन बनाने की उम्मीद कर सकते हैं। हालाँकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच खराब होने लगेगी और स्पिन गेंदबाजों को अधिक सहायता मिलेगी। स्पिनर, जो टर्न उत्पन्न कर सकते हैं और खुरदरे पैच का फायदा उठा सकते हैं, उन्हें विकेट लेने में सफलता मिल सकती है।

प्लेइंग 11 –

ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11 –

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड |

पाकिस्तान  संभावित प्लेइंग 11 –

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान,  इफ्तिखार अहमद , मोहम्मद नवाज , हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.

टॉप परफॉर्मर AUS vs PAK  –

मोहम्मद रिजवान

डेविड वार्नर

स्टीवन स्मिथ

बाबर आजम

हारिस रऊफ

शाहीन अफरीदी

पैट कमिंस

एडम ज़म्पा

Captain and Vice–Captain for AUS vs SL World Cup 2023 Playing 11 and live Streaming 2023 –

Captain –

ग्लेंन मैक्सवेल

मोहम्मद रिजवान

Vice–Captain –

बाबर आजम 

डेविड वार्नर

 

Live Streaming 2023 –

इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए दोनो ही देशों के फैंस काफी उत्साहित और बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है । जी हा – भारतीय दर्शकों के लिए बता दे की इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर प्रकाशित की जाएगी । वही टेलीविजन में Star Sports नेटवर्क पर सीधा प्रसारण दोपहर 2  बजे से लाइव देखा जा सकेगा । वही Fancode की एप और वेबसाइट पर भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी । इसके अलावा आप लाइव स्कोर Cricbuzz , Espncricinfo और हमारी वेबसाइट IPL Dunia पर भी चेक कर पाएंगे | मैच की हाइलाइट्स की आप Hotstar पर बाद में देख सकते है |

 

Snapinsta.app_377892892_613597357607389_8350033571356917822_n_1080

Image Credits – @cricketaustralia ( Instagram )

 

World cup 2023 Match 18 : Australia vs Pakistan Dream11 Prediction : ऑस्ट्रेलिआ की ट्राम कर पाएगी वापसी , कोनसा खिलाडी मचाएगा धमाल ! if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues. 

 

क्रिकेट जगत की सभी लेटेस्ट खबरों और अपडेट्स को पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करना ना भूले और सोशल मीडिया माध्यम Instagram , Facebook और Google News पर भी हमे फॉलो करना ना भूले ।

Read our another posts –   ICC Cricket World Cup 2023 : जानिए भारतीय टीम के मुकाबले वर्ल्डकप में कब और कहा खेले जायेंगे , जाने भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कब खेला जायेगा पूरा शेड्यूल यहाँ

 

World cup 2023 Match 18 : Australia vs Pakistan Dream11 Prediction : ऑस्ट्रेलिआ की ट्राम कर पाएगी वापसी , कोनसा खिलाडी मचाएगा धमाल ! Thankyou for reading this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top