IPL 2023 RR Vs GT Match 48 Preview
आज आईपीएल का 48वा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स ( RR ) बनाम गुजरात टाइटन्स ( GT ) के बीच शाम 7:30 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर, राजस्थान मे खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा | इस पिच का 1 इनिंग का ओसत स्कोर लगभग 180 रन हे। दोनो ही टीमों के अपने पिछले मैच मे हार का सामना करना पड़ा। यशश्वी जायसवाल ने अपने पिछले मैच में 62 गेंद पर 124 रन बनाए जो की इस आईपीएल का बतौर ओपनर हाईएस्ट स्कोर हे। इसी के साथ राजस्थान रॉयल ने अपनी विपक्षी टिम को 212 रनो का लक्ष्य दिया। हाई स्कोर होने के बावजूद भी राजस्थान की टीम को हार का सामना करना पड़ा था ।
बात करे गुजरात टाइटन्स की तो इन्होंने अपना पिछला मैच 4 रन से हारा था जो की लो स्कॉरिंग मैच था। हार्दिक पांडिया का छोड़ किसी भी बल्लेबाज़ का बला नहीं बोला । इसी के साथ हार्दिक पांडिया ने नाबाद 53 गेंदों पर 59 रन बनाए। आज का मैच काफी रोमांचक होने वाला हे क्योंकि पॉइंट्स टेबल मे नंबर 4 पर विराजमान राजस्थान रॉयल्स हारती हे तो उनका प्लेऑफ्स में जाना काफी मुश्किल हो जायगा । वही गुजरात टाइटन्स ने 9 मैच मे से 6 जीते हे और पॉइंट्स टेबल मे प्रथम स्थान को हासिल कर विपक्षी टीमों के खिलाफ अपना दबदबा कायम रखा हे।
पिछले मैच में शतक जड़ने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर सबकी नजर होगी। जबरदस्त फॉम में चल रहे यशस्वी जायसवाल ऑरेंज कैप लीडबोर्ड मे 2 स्थान पर हे। इसी के साथ गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी पर भी सबकी नजरें रहेगी । वे भी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हे। पिछले ही मैच मे मोहम्मद शमी ने अपने 4 ओवर मे 11 रन देकर 4 विकेट चटकाई थी और पर्पल कैप लीडबॉर्ड मे प्रथम स्थान पर हे अभी |
IPL 2023 RR Vs GT Match 48 Preview
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11 –
यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, जोस बटलर,
संजू सैमसन ( कप्तान ), ध्रुव जुरेल , ट्रेंट बोल्ट , युजवेंद्र चहल , संदीप शर्मा
गुजरात टाइटन्स संभावित प्लेइंग 11 –
शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या ( कप्तान ), अभिषेक मनोहर, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया,
रिद्धिमान साहा (विकेट-कीपर ), राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद
Read our another posts – IPL 2023 SRH Vs KKR: कोलकाता ने रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से जीत दर्ज की |