IPL 2023 PBKS Vs RR Match 66 Highlights : राजस्थान रॉयल्स की 4 विकेट से जीत |
Match 66 , धर्मशाला स्टेडियम , हिमाचल प्रदेश से लाइव
शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग में 66वा मुकाबला पंजाब किंग्स ( PBKS ) बनाम राजस्थान रॉयल्स ( RR ) के बीच हुआ था । यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला गया था । पंजाब किंग्स का इस साल प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और 12 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में आठवें स्थान पर मौजूद है वही राजस्थान रॉयल्स की बात करे तो वो भी 12 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर मौजूद है ।
इस ऐतिहासिक मुकाबले में दोनो ही टीमों की जीत चाहिए थी लेकिन जैसा कि हम जानते है की दोनो टीमों में से एक ही टीम इस मैच को जीत सकती थी । राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले में 2 गेंद शेष रहते ही इस गेम को अपने नाम कर लिया और प्लेऑफ्स की लड़ाई में खुद को और ऊपर की ओर उठा दिया । राजस्थान रॉयल्स अब इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 14 पॉइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर पहुंच चुकी है ।
मैच की बात करे तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत धीमी रही और पहले पावरप्ले तक पंजाब किंग्स की टीम ने 3 विकेट गवा दिए । ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह बुरी तरह फ्लॉप रहे और कप्तान शिखर धवन के बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिल सकी । अथर्व तायड़े भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 12 गेंदों पर 19 रन बनाये जिसमे तीन चौके व एक छक्का शामिल है ।
इसके बाद उतरे ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन भी 9 रन ही बना पाए । इससे बाद सैम करन ने आकर 31 गेंदों पर चार चौके व दो छक्के लगाकर शानदार 49 रनों की पारी खेली । इसमें उनका साथ दिया विकेट कीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा ने 28 गेंदों पर तीन चौके व तीन छक्के लगाकर 44 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेली । इसके बाद शाहरुख खान ने भी 23 गेंदों पर 41 रन बनाकर पंजाब किंग्स के लिए एक मजबूती भरा स्कोरकार्ड बनाने में मदद की ।
पंजाब किंग्स ने 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 187 रन बनाए जिसमे तीनों मध्यक्रम बल्लेबाज सैम करन , जीतेश शर्मा और शाहरुख खान का काफी अच्छा योगदान रहा । राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी में बात करे तो नवदीप सैनी ने सीजन का पहला मुकाबला खेला और शानदार गेंदबाजी से 3 विकेट चटकाए । वही एडम जम्पा और ट्रेंट बोल्ट ने 1-1 विकेट लिया ।
PIc credit – From official instagram handle of IPL T20
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम को 188 रन का लक्ष्य मिला । राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जॉस बटलर शून्य पर चलते बने लेकिन इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के दोनो ही युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडीकल ने मोर्चा संभाला और 73 रनो की एक अच्छी साझेदारी दोनो की बीच देखने को मिली । यशस्वी जायसवाल ने 36 गेंदों पर 50 रनो की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली । साथ ही देवदत्त पडिकल ने भी ताबड़तोड़ 30 गेंदों पर पांच चौके व तीन छक्के लगाकर 51 रनो की लाजवाब पारी खेली ।
इन दोनो बल्लेबाज को साझेदारी को अर्शदीप सिंह ने आकर तोड़ा और इसके बाद आए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन से काफी उम्मीदें थी लेकिन वो पूरी तरह फ्लॉप रहे और 2 रन बनाकर चलते बने । इसके बाद शिमरोन हेटमायर ने आकर शानदार 46 रनो की आतिशी पारी खेली । उनके बाद रियान पराग ने 12 गेंदों पर 20 रनों की तूफानी पारी खेली । अंतिम ओवर में 7 रनो के जरूरत थी ध्रुव जुरेल ने अपने फिनिशर अंदाज में आकर शॉट मारा और टीम को 6 रन मिले जिससे वो अपनी टीम को एक बार फिर से जिताने में सफल रहे ।
वही पंजाब किंग्स की गेंदबाजी की बात करे तो कागिसो रबाड़ा ने 2 विकेट लिए । बाकी सभी बचे खिलाड़ी सैम करन , अर्शदीप सिंह , नाथन एलिस , राहुल चाहर ने 1 – 1 विकेट लिया ।
इसी जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को इस टूर्नामेंट की प्लेऑफ्स की रेस से बाहर कर दिया और साथ ही 14 पॉइंट्स लेकर पांचवे स्थान पर टीम पहुंच चुकी है । अब भी राजस्थान रॉयल्स के लिए यह एक असमंजस की स्थिति है की वो प्लेऑफ्स में चौथा स्थान प्राप्त कर पाएंगे या नहीं । देखना दिलचस्प होगा की अब यह टूर्नामेंट अपने अंतिम मैचों में किस ओर करवट बदलता है और कौनसी टीमें प्लेऑफ्स में आकर धमाल मचाती है ।
Pic credit – From official Instagram handle of Devdutt Padikkal
IPL 2023 PBKS Vs RR Match 66 Highlights : राजस्थान रॉयल्स की 4 विकेट से जीत |
मेन ऑफ़ द मैच प्लेयर
देवदत्त पडीक्कल ( RR ) – 51 ( 30 )
Pic credit – From Official Instagram handle of Devdutt Padikkal
Check full scorecard here – Click here for full scorecard
IPL 2023 PBKS Vs RR Match 66 Highlights : राजस्थान रॉयल्स की 4 विकेट से जीत if you liked our posts and content plz share with your IPL friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read our another posts – Most Fifties in IPL 2023 By The Batsmen