Match 8 : Sri Lanka Vs Pakistan Highlights World Cup 2023 : रिजवान के शतक से पाकिस्तान जीता, विश्वकप में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड ।

Sri Lanka Vs Pakistan

Sri Lanka Vs Pakistan Highlights World Cup 2023 : मंगलवार को विश्वकप 2023 में दो मुकाबले खेले गए जिसमे दूसरा मुकाबला श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटेनरेशनल स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला गया। वही श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और 50 ओवर्स में 9 विकेट खोकर शानदार 344 रनों का विशाल स्कोर बनाया । श्रीलंका की ओर से पथुम निसंका ने 51 रन व कुशल मेंडिस ने 122 रन व सडीरा समरविक्रमा ने 108 रनो की शानदार जटकीय पारी खेली।

वही इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शुरुआत में दो विकेट जल्दी खो दिए लेकिन इसके बाद अब्दुल्लाह शाफिक और मुहम्मद रिजवान ने मिलकर शानदार चौथे विकेट के लिए 176 रनो की बड़ी साझेदारी बनाई। जिसमे अब्दुल्लाह शाफिक और मोहम्मद रिजवान की ओर से शतकीय पारियां देखने को मिली। अंत में रिजवान का साथ इफ्तिखार अहमद ने देकर पाकिस्तान को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।

 

Sri Lanka Vs Pakistan

Image Credits – @therealpcb ( Instagram )

 

रिजवान और शाफिक का शतक –

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम शुरुआत में तो कमजोर दिखी लेकिन उसके बाद अब्दुल्लाह शाफिक और रिजवान ने मिलकर पाकिस्तान की पारी को आगे बढ़ाया। शफीक ने 103 गेंदों पर शानदार 113 रनो की पारी खेली वही रिजवान ने भी 121 गेंदों पर 131 रनो की नाबाद शतकीय पारी खेली। वही शाफिक ने अपने वनडे अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाया और रिजवान ने वनडे अंतर्राष्ट्रीय करियर का 3 शतक लगाया। रिजवान की शानदार पारी की बदौलत उन्हें मेन ऑफ द मैच प्लेयर का अवॉर्ड भी दिया गया।

 

पाकिस्तान ने हासिल किया विश्वकप का सबसे बड़ा लक्ष्य –

बता दे की पाकिस्तान ने विश्वकप में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल कर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है। जी हा – इससे पहले बता दे की आयरलैंड ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट खोकर 329 रन बनाए थे जिसमे आयरलैंड ने जीत हासिल कर इतिहास रच दिया था। वही श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था जिसमे उन्होंने 50 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 344 रन बनाए थे वही पाकिस्तान ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाते हुए इस लक्ष्य को 10 गेंद शेष रहते ही जीत लिया।

 

World Cup 2023 Pakistan's Arrival In India

Image Credits – @therealpcb ( Instagram )

 

नही काम आ पाया श्रीलंका के कुशल मेंडिस और समरविक्रमा का शतक –

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने भी 50 ओवर्स के खेल में 9 विकेट खोकर अच्छा दमखम दिखाया जिसमे कुसला मेंडिस और समरविक्रमा ने शतकीय पारियां खेली थी लेकिन पाकिस्तान की बल्लेबाजी के आगे श्रीलंका को नतमस्तक होना पड़ा और बड़े लक्ष्य को बनाने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा। वही कुशल मेंडिस ने शानदार 77 गेंदों पर 122 रन बनाए और वही सदीरा समाराविक्रमा ने 89 गेंदों पर 108 रनो की लाजवाब पारी खेली।

 

और पढ़े –

 

मेन ऑफ द मैच प्लेयर –

मोहम्मद रिजवान ( PAK ) – 131* ( 121 )

 

PAK Vs NED Highlights World Cup 2023

Image Credits – @therealpcb ( Instagram )

 

 

Click here to check full scorecard here – Click here

 

Match 8 : Sri Lanka Vs Pakistan Highlights World Cup 2023 : रिजवान के शतक से पाकिस्तान जीता, विश्वकप में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड ।  if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues. 

 

क्रिकेट जगत की सभी लेटेस्ट खबरों और अपडेट्स को पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करना ना भूले और सोशल मीडिया माध्यम Instagram , Facebook और Google News पर भी हमे फॉलो करना ना भूले ।

Read our another posts –   ICC Cricket World Cup 2023 : जानिए भारतीय टीम के मुकाबले वर्ल्डकप में कब और कहा खेले जायेंगे , जाने भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कब खेला जायेगा पूरा शेड्यूल यहाँ

 

Match 8 : Sri Lanka Vs Pakistan Highlights World Cup 2023 : रिजवान के शतक से पाकिस्तान जीता, विश्वकप में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड ।  Thankyou for reading this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top