IPL 2023 CSK Vs DC Match 55 Preview
Match 55 , MA चिदंबरम स्टेडियम , चेन्नई से लाइव
इंडियन प्रीमियर लीग का 55वा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम मे चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) बनाम दिल्ली कैपिटल्स ( GT ) के बीच शाम 7:30बजे शुरू होगा। दोनो ही टीम अपना पिछला मुकाबला जीत कर लौट रही है। पर दिल्ली कैपिटल्स इस जीत के बावजूद भी प्वाइंट्स टेबल में 10वे स्थान पर हे, तो वही चेन्नई प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नम्बर पर विराजमान हो कर प्लेऑफ के काफ़ी करीब हे।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पिछले मैच मे अटैकिंग गेंदबाजी करते हुए मुंबई को 139 रन पर रोक दियाथा । युवा गेंदबाज माथिशा पथिरना ने एक बार फिर से अपना जलवा दिखाते हुए 4 ओवर मे 15 रन देकर 3 विकेट जटके। साथ ही दीपक चाहर और तुषार देशपांडे ने किफायती गेंदबाजी के साथ 2 –2 विकेट लिए। डेवोन कनवे और ऋतुराज गायकवाड़ की बलेबाज़ी देखना रोमांचक हो सकता हे, की दोनो किस तरह से टीम को स्टार्ट देते हे।
दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज फिल सॉल्ट जबरदस्त फॉम मे चले रहे हे जिस तरह से उन्होंने पिछले मैच मे 45 गेंदों पर 87 रनो की शानदार पारी खेली। दिल्ली ऑल राउंडर मिचल मार्श और अक्षर पटेल बेटिंग और बॉलिंग में अपना जलवा दिखाना पड़ेगा। पिच की बात करे तो मैच चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायगा और यहा की पिच बॉलर्स के लिए सहायतामंद हे, खास कर स्पिन गेंदबाजी ज्यादा देखने को मिलेगी।
चैन्नई के बल्लेबाज शिवम दुबे जो की बहुत ही बड़े बड़े छक्के लगाते है। इनका खेलने का स्टाइल बिलकुल युवराज सिंह जैसा हे और धोनी को इनकी हिटिंग करने की एबिलिटी बहुत पसंद आती है और यही एक कारण हे की इनका चयन चेन्नई सुपर किंग्स मे हुआ। देखते हे आज ये किस तरह से अपने बल्ले से दिल्ली कैपिटल्स पर कहर बरसाते ही।
IPL 2023 CSK Vs DC Match 55 Preview
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11 –
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दूबे, रविंद्र जडेजा
, एमएस धोनी (कप्तान/ विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश ती क्षणा ।
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11 –
डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल शॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रायली रूसो , मनीष पांडे,
अमन हकीम खान , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद ।
IPL 2023 CSK Vs DC Match 55 Preview if you liked our post and content plz share with your IPL friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read our another posts –IPL 2023 MI Vs RCB Match 54 Dream11 Prediction
1 Team bna kr do achi si
Bilkul jii humne abhi just ek post uplod kari hai jii website par Dream11 prediction ki or Ye aap link par check kar skte hai IPL 2023 CSK Vs DC Match 55 Dream11 Prediction And thankyou so much visiting our website and plz again visit if you liked our content and posts on website.