IPL 2023 DC Vs PBKS Match 59 Preview
Match59, अरुण जेटली स्टेडियम , दिल्ली लाइव
आज आईपीएल का 59 वा मुकाबला दिल्ली कैपीटल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली मे शाम 7:30 बजे शुरू होगा। बात करे पिच रिपोर्ट की तो यह पिच बेटिंग के लिए फायदेमंद है और इस मैदान की छोटी बाउंड्रीज, साथ ही तेज आउटफील्ड बल्लेबाजी के लिए मददगार हे। पिच पर हल्की घास होने के कारण तेज गेंदबाजों के लिए भी यह पिच फायदेमंद है। सामान्य तौर पर इस पिच पर हाई स्कोरिंग मैच ही देखने को मिलते हे। दोनों ही टीम अपना पिछला मुकाबला हार कर लौट रही हे और कोशिश करेंगी की ये मैच हाथ से ना निकल पाए।
टीम दिल्ली अपना पिछला मुकाबल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हारी और प्वाइंट्स टेबल मे 10 वे स्थान पर मौजूद हे। अगर दिल्ली कैपिटल्स यह मैच जीतती हे तो भी उनका प्लेऑफ्स में पहुंचना काफी मुश्किल हे। फिर भी देखना रोमाँचक होगा की टीम दिल्ली इस सीज़न के आखिर मे प्वाइंट टेबल मे कौनसे स्थान पर रहती हे। डेविड वार्नर ने इस सीजन 4 अर्धशतक के 11 मैचों में 330 रन बनाए है |
पिछ्ले मैच मे राइली रूसो और मनीष पांडे ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की ही और आज भी इन पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। शानदार फॉम मे चल रहे अक्षर पटेल ने गेंदबाजी और बल्लेबाज़ी दोनो से जादू दिखाया है । पिछ्ले मैच में भी इन्होंने 11 बॉल पर 21 रन बनाए और साथ ही गेंदबाज़ी मे दो विकेट ली। किफायती गेंदबाज़ मिचल मार्श ने पिछ्ले मैच मे 3 विकेट झटके, और आज भी इन पर टीम को जीताने का दारोमदार रहेगा।
बात करे पंजाब किंग्स तो वे भी अपना पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार चुकी हे और इस मैच मे वापसी करने को देखेंगे। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने पिछ्ले मैच मे 47 गेंदों पर शानदार 57 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली और साथ ही इंडियन अनकेप्ड प्लेयर शाहरुख खान ने मात्र 8 गेंदों मे 21 रनो की नाबाद पारी खेली, आज भी इन पर ऐसे ही अंडरप्रेसर होकर टीम के लिय कुछ अलग करना होगा ताकि ये प्लेअफ्स के करीब पहुंच सके। बात करे बल्लेबाज़ी की तो पिछले मैच मे राहुल चाहर ने 4 ओवर मे 23 रन देकर 2 विकेट झटके और साथ ही हरप्रीत बरार और नाथन एलिस ने 1–1 विकेट लिया। अगर टीम पंजाब को प्लेअफ्स तक पहुंचना हे तो आज इन्हे कुछ अनोखा कर दिखाना होगा।
IPL 2023 DC Vs PBKS Match 58 Preview
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11 –
डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल शॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रायली रूसो , मनीष पांडे,
अमन हकीम खान , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद ।
पंजाब किंग्स (PBKS) Possible Playing 11:
प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (c), मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (wk), सैम कुर्रान ,
शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह |
IPL 2023 DC Vs PBKS Match 58 Preview if you liked our posts and content plz share with your IPL friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read our another posts –IPL 2023 MI Vs GT Match 57 Preview