IPL 2023 GT Vs CSK Match 71 Qualifier 1: Preview

IPL 2023 GT Vs CSK Match 71 Qualifier 1: Preview

IPL 2023 GT Vs CSK Match 71 Qualifier 1: Preview इन हिंदी

Match 71  , एम चिदंबरम स्टेडियम , चेन्नई 

22 मई 2023 , मंगलवार को आईपीएल का क्वालीफायर –1 मुकाबला, प्वाइंट्स टेबल मे प्रथम स्थान और दूसरे स्थान पर मौजूद गुजरात टाइटंस  (GT ) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK  ) बीच एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई मे शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। बात करे पिच रिपोर्ट की तो चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजो के लिए फायदेमंद है। बल्लेबाज को बल्लेबाजी करने मे कठिनाई आती है और साथ ही लो स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं ।

मैच चेन्नई की पिच पर होने के कारण टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह प्लस पॉइंट् साबित हो सकता है क्योकि यह उनका घरेलू मैदान है और वे इस पिच को भलीभाती जानते है । आईपीएल 2023 का आगाज गुजरात टाइटन्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच से हुआ था और आज दो महीनों महीनों बाद टॉप परफॉर्मेंस के साथ दोनो ही टीम फाइनल मे जगह बनाने के लिए आपस मे भिड़ेंगी ।

पॉइंट्स टेबल में प्रथम स्थान पर मौजूद टीम गुजरात टाइटन्स इस सीज़न की हाई परफॉर्मर टीम रही है। गुजरात टाइटन्स ने पिछले मुकाबले मे विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बहुत ही बुरी तरीके से हराते हुए प्लेऑफ्स से बाहर कर दिया। ऑरेंज कैप लीडबॉर्ड मे 680 रनो के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद शुभमन गिल ने पिछले 2 मैचों मे लगातार 2 शतक जड़े है, पिछले मैच मे इन्होने गेंदबाजो की जमकर पिटाई करते हुए मात्र 52 गेंदों पर 104 रनो की नाबाद शतकीय और मैच विनिंग पारी खेली साथ ही मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। इनका साथ देते हुए ऑल राउंडर विजय शंकर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 53 रनो की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली ।

IPL 2023 GT Vs CSK Match 71 Qualifier 1: Preview

टीम गुजरात के बॉलर्स नूर अहमद ने शानदार 2 विकेट लिए साथ ही राशिद खान और यश दयाल ने 1–1 विकेट लिया। टॉप टीम गुजरात के बॉलर्स राशिद खान और मोहम्मद शमी जो की पर्पल कैप लीडबॉर्ड मे 1 व 2 स्थान पर है। आज का मुकाबला काफी दिलचस्प रहेगा और देखना होगा की टीम गुजरात चेन्नई की पिच पर अपना कमाल दिखाते हुए फाइनल मे पहुंचने के लिए क्या करती है ।

आईपीएल की शेर टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी के नेतृत्व मे इस सीज़न पूरे आईपीएल मे अपना दबदबा बनाए रखा है। टीम चेन्नई ने अपने पिछले मुकाबले मे दिल्ली को बहुत ही बुरी तरीके से हराया था जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224 रनो का विशाल लक्ष्य टीम दिल्ली को दिया और चेन्नई की धुआधार गेंदबाजी के सामने दिल्ली ने कुल 149 रन बनाकर अपने घुटने टेक दिए।

चेन्नई के ओपनर् डेवोन कनवे ने गेंदबाजो की जमकर धुनाई करते हुए 52 गेंदों पर 87 रन बनाए , इन्ही का साथ देते हुए भारतीय युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 79 रनो की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। साथ ही टीम को फिनिश देने आय शिवम दुबे ने केवल 9 गेंदों पर 22 रन बनाए ।  चेन्नई सुपर किंग्स के सफल गेंदबाज दीपक चाहर ने 4 ओवर मे केवल 22 रन देकर टीम दिल्ली के शानदार 3 विकेट झटके। साथ ही मथीशा पथिराना और महीश थिकशाना ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2–2विकेट लिए। कैप्टन कूल एमएस धोनी के नेतृत्व मे आज टीम चेन्नई सुपर किंग्स यह मुकाबला पूरी तरह जीतने की कोशिश कर फाइनल मे पहुंचना चाहेंगी ।

 

IPL 2023 GT Vs CSK Match 71 Qualifier 1: Preview , Possible Playing 11 –

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11 –

डिवॉन कॉनवे , ऋतुराज गायकवाड़ , अजिंक्य रहाणे , मोईन अली , शिवम दुबे , दीपक चाहर ,

एमएस धोनी ( कप्तान ) , रविंद्र जडेजा , मथीशा पथिराना , महीश तीक्षणा , तुषार देशपांडे  | 

 

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11 –

शुभमन गिल , रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर) , साई सुदर्शन , हार्दिक पांड्या (कप्तान) , डेविड मिलर ,

दासुन शनाका , राहुल तेवतिया , मोहित शर्मा , राशिद खान , मोहम्मद शमी , नूर अहमद ।

 

IPL 2023 GT Vs CSK Match 71 Qualifier 1: Preview if you liked our posts and content plz share with your IPL friends and other colleagues.

यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

 

 

 

Read our another posts – IPL 2023 RCB Vs GT Match 70 Highlights: गुजरात की तूफानी जीत किया बैंगलोर को प्लेऑफ्स से बाहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top