IPL 2023 GT Vs LSG Match 51 Preview

IPL 2023 GT Vs LSG Match 51 Preview

IPL 2023 GT Vs LSG Match 51 Preview

आज दोपहर आईपीएल का 51वा मुकाबला गुजरात टाइटन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स  के बीच  नरेंद्र मोदी स्टैडियम, गुजरात में खेला जायेगा । पॉइंट्स टेबल मे प्रथम स्थान  पर विराजमान गुजरात टाइटन्स का परफॉमेंस इस सीजन बहुत अच्छा रहा है, गुजरात टाइटन्स ने अबतक 10 में से  7 मैच जीत लिए हे। गुजरात टाइटन्स ने पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बड़ी ही आसानी के साथ 9 विकेट से जीत लिया था।
पिछले मैच के हीरो राशिद खान ने 4 ओवर मे 14 रन देकर 3 विकेट चटकाई थी । साथ वे पर्पल कैप लीडरबॉर्ड मे दूसरे स्थान पर है ।

मैच गुजरात टाइटन्स की घरेलु पिच पे होने के कारण गुजरात टाइटन्स का बोलबाला रहने वाला है, और देखना रोमांचक होगा कि गुजरात टाइटन्स इस मैच को जीतकर प्लेऑफस के लिए क्वालीफाई करेगी या नही? साथ ही बात करे भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी अपना फॉर्म  बरकरार रखते हुए पर्पल कैप लीडबोर्ड मे पहले स्थान पर ।अपना दबदबा कायम रखा है |  ओपनर वृद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने भी अच्छा फॉर्म  मेंटेन किया है।

IPL 2023 GT Vs LSG Match 51 Preview

बात करे टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स कि तो इनका पिछला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के  खिलाफ था पर मैच बारिश के कारण टाई हो गया था और 1 -1  पॉइंट्स से संतुष्ट होने पड़ा था  । पिछले ही मैच की बात करे तो युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 33 गेंद पर 59 रन बनाए | इस सीजन  के लखनऊ सुपर जाइंट्स  के दो मध्यक्रम बल्लेबाज़ निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनस ने भी अपना जलवा बिखेरा हे।

 

 

IPL 2023 GT Vs LSG Match 51 Preview

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11 –

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर,

विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा

लखनऊ सुपर जायंट्स  संभावित प्लेइंग 11 – 

मनन वोहरा, काइल मेयर्स, करन शर्मा, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस,

निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बडोणी, नवीन उल हक, मोहसीन खान, रवि बिश्नोई

 

 

Read our another posts –IPL 2023 DC Vs RCB Match 50 Dream11 Prediction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top