IPL 2023 GT Vs MI Match 73 Qualifier 2 Preview: जाने कौनसी टीम जाएगी फाइनल मे ?
Match 73 , नरेंद्र मोदी स्टेडियम , अहमदाबाद से लाइव
दिनांक 26 मई 2023 , शुक्रवार को आईपीएल का क्वालिफायर –2 मुकाबला गुजरात टाइटंस ( GT ) बनाम मुंबई इंडियंस ( MI ) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम , अहमदाबाद , गुजरात मे शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। पिच रिपोर्ट के अनुसार गुजरात की पिच बैटिंग फ्रेंडली पिच है और गेंदबाजों द्वारा न्यूनतम टर्न एवं न्यूनतम स्विंग देखने को मिलता है । आउटफील्ड तेज होने के कारण यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते है। आईपीएल का क्वालिफायर–2 मुकाबला खेलने के लिए दोनो ही टीम्स पूरे जोश के साथ मैदान मे उतरेंगी और दोनो ही टीम्स की कोशिश रहेगी कि वे अपना 100% देकर इस मैच को जीतकर फाइनल मे प्रवेश करे।
बात करे गुजरात टाइटंस की तो वे इस सीजन प्वाइंट्स टेबल मे लगातार 1 स्थान पर बनी हुई थी और इसी के साथ टीम गुजरात ने अपना पिछला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ क्वॉलिफायर–1 मे खेला था, हालाकि की यह मुकाबला चेन्नई ने 15 रनो से जीत लिया और फाइनल मे प्रवेश किया। परंतु आज गुजरात टाइटंस के पास यह मुकाबला जीत कर फाइनल मे पहुंचने का एक और मौका है।
ऑरेंज कैप लीडबोर्ड मे 722 रनो के साथ 2 स्थान पर मौजूद शुभमन गिल ने पिछले मुकाबले मे 38 गेंदों पर 42 शानदार पारी खेली। अंतिम ओवर्स मे बैटिंग करने उतरे राशिद खान ने 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 30 रनो की शानदार पारी खेली। इनके अलावा दूसरे कोई भी बल्लेबाज टीम के लिय कुछ खास नही कर पाए और यही कारण रहा टीम गुजरात के हारने का। गेंदबाजी मे अपना कमाल दिखाते हुए पर्पल कैप होल्डर मोहम्मद शमी ने 4 ओवर्स मे 28 रन देकर शानदार 2 विकेट झटके। इन्ही का साथ देते हुए भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 4 ओवर्स मे 31 रन देते हुए 2 विकेट लिए।
शुक्रवार का मुकाबला देखना काफी रोमांचभरा होगा चुकी मुकाबला गुजरात की पिच पर होगा और गुजरात टाइटंस इस पिच को बखूबी समझते हैं।
आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियन्स की वापसी इस सीजन काफी जबरदस्त रही है , टीम मुंबई ने पिछले मुकाबले मे लखनऊ सुपरजायंट्स को एलिमिनेटर मुकाबले मे हराकर क्वालीफायर –2 मे जगह बनाई है।
टीम मुंबई की और से जबरदस्त फॉम मे चल रहे बल्लेबाज मिस्टर 360° उर्फ सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंदों पर 33 रनो की शानदार पारी खेली साथ ही कैमरन ग्रीन ने गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए मात्र 23 गेंदों पर 41 रनो की पारी खेली। पिछले मैच के हीरो रहे आकाश मधवाल ने 3.3 ओवर्स मे केवल 5 रन देकर शानदार 5 विकेट झटके और अपने टीम को जीताने मे अहम भूमिका निभाई, साथ ही मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। क्रिस जोर्डन ने 4 ओवर्स मे केवल 7 रन देकर 1 विकेट लिया।
आज यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि टीम मुंबई गुजरात टाइटंस को उन्ही के घर पर किस तरह हराकर फाइनल मे प्रवेश करती है।
IPL 2023 GT Vs MI Match 73 Qualifier 2 Preview , Possible playing 11 –
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11 –
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, विजय शंकर,
डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा |
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11 –
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन , निहाल वढेरा ,
विष्णु विनोद, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल , जेसन बेहेरेंडॉर्फ |
IPL 2023 GT Vs MI Match 73 Qualifier 2 Preview if you liked our posts and content plz shrare with your IPL friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read our another posts –IPL 2023 MI Vs LSG Match 72 Highlights : मुंबई जीतकर प्लेऑफ 3 में पहुंची !