IPL 2023 LSG Vs MI Match 72 Eliminator Preview : जाने कौनसी टीम होगी बाहर
Match 72 , एम चिदंबरम स्टेडियम , चेन्नई
24 मई 2023 , गुरुवार को आईपीएल का एलिमिनेटर मुकाबला, प्वाइंट्स टेबल मे तीसरे व चौथे स्थान पर मौजूद लखनऊ सुपरजायंटस ( LSG ) बनाम मुम्बई इंडियंस ( MI ) के बीच एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई मे शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। पिच रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाजी के लिए सहायक है और एक लो स्कोरिंग पिच हे, यहां बल्लेबाज़ों को बल्लेबाज़ी करने मे काफी दिक्कत आती है। यह पिच दोनो ही टीमों के नजरिए से समान होगी चुकी यह इन दोनो टीमो की घरेलू मैदान नही है ।
प्वाइंट्स टेबल मे नंबर 3 पर मौजूद लखनऊ सुपरजायंट ने इस सीजन काफी अच्छा खेल खेला हे, टीम लखनऊ ने बल्ले और गेंद दोनो से अपना कमाल दिखाते हुए अपना पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत कर प्लेऑफ्स के लिए क्वालिफाई किया। लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से बतौर कीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने कोलकाता के खिलाफ गेंदबाजो की जमकर पिटाई करते हुए मात्र 30 गेंदों 58 रनो की शानदार अर्धशतकिय पारी खेली। क्विंटन डि कॉक ने 28 रन और प्रेरक मांकड ने 26 रनो की टीम लखनऊ के लिए खेली किफायती पारी खेली ।
गेंदबाजी मे अपना दमखम दिखाते हुए लखनऊ के गेंदबाज रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2–2 विकेट लिए। साथ ही कृष्णपा गौतम ने 26 रन देकर 1 विकेट लिया। आज का मुकाबला भी बहुत दिलचस्प होने वाला हे , टीम लखनऊ यह मुकाबला जीतने की पूरी कोशिश करेंगी और जीतकर क्वालीफायर –2 मुकाबले मे अपनी जगह पक्की करनी चाहेगी ।
आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम मुम्बई इंडियंस के इस सीजन की शुरूआत कुछ खास नही रही और प्वाइंट्स टेबल मे निचले पायदानों पर रही किंतु आईपीएल सीजन के अंतिम पड़ाव मे टीम मुम्बई इंडियंस ने अपना कमाल का खेल दिखाते हुए आखिर मे प्लेऑफ्स मे अपनी जगह पक्की कर ली। टीम मुम्बई ने अपना पिछला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हाई स्कोरिंग रन चेस से जीता, जिसमे टीम हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम मुम्बई को 201 रनो का विशाल लक्ष्य दिया।
मुम्बई की ओर से ऑल राउंडर कैमरन ग्रीन ने सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए 47 गेंदों 100 रनो की शानदार शतकीय पारी और मैच विनिंग पारी खेली , और साथ ही मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। इनका साथ देते हुए रोहित शर्मा ने 37 गेंदों 56 रनो की कप्तानी पारी खेली और सूर्यकुमार यादव ने 25 रनो की नाबाद पारी खेली ।
गेंदबाजी मे अपना दमखम दिखाते हुए गेंदबाज़ आकाश मधवाल ने 4 ओवर में 37 रन देकर शानदार 4 विकेट झटके , और साथ ही क्रिस जोर्डन ने 1 विकेट लिया। दिखाना दिलचस्प होगा की आईपीएल की 5 बार चैंपियन रह चुकी टीम मुम्बई इंडियंस यह मैच जीतकर क्वालीफायर 2 मे अपनी जगह बना पाएगी? और आईपीएल 2023 को जीतकर क्या 6 बार आईपीएल इतिहास मे चैंपियन कहलाएंगी ?
IPL 2023 LSG Vs MI Match 72 Eliminator Preview , Possible playing 11 –
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11 –
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन , निहाल वढेरा ,
विष्णु विनोद, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल , जेसन बेहेरेंडॉर्फ |
लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11 –
क्विंटन डी कॉक ( विकेट कीपर ) , मार्कस स्टोइनिस , दीपक हुड्डा , क्रुणाल पांड्या (कप्तान) , प्रेरक मांकड़ ,
आयुष बडोनी , स्वप्निल सिंह. , निकोलस पूरन , रवि विश्नोई , नवीन उल हक , मोहसिन खान ।
IPL 2023 LSG Vs MI Match 72 Eliminator Preview if you liked our posts and content plz share with your IPL friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read our another posts – IPL 2023 GT Vs CSK Match 71 Qualifier 1: Preview