IPL 2023 Match 40 : सनराइजर्स हैदराबाद की दिल्ली कैपिटल्स पर 9 रनों से जीत

IPL 2023 Match 40 : सनराइजर्स हैदराबाद की दिल्ली कैपिटल्स पर 9 रनों से जीत

IPL 2023 Match 40 : सनराइजर्स हैदराबाद की दिल्ली कैपिटल्स पर 9 रनों से जीत

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 40वा मैच सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH   ) और दिल्ली कैपिटल्स  ( DC  ) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम  , नई दिल्ली  में खेला गया |  हैदराबाद ने दिल्ली से अपना हिसाब बराबर किया! वे पिछले गेम में उसी विपक्ष के खिलाफ हार गए थे, लेकिन इस बार उनसे बेहतर प्रदर्शन करने के लिए वास्तव में अच्छी वापसी की है और वह भी अंत में काफी आराम से। टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया और हैदराबाद के सलामी ओपनिंग बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा का बल्ला खूब चला उन्होंने 39गेंदों पर 12 चौक्के व एक छक्का लगाकर 67 रन की शानदार पारी खेली | इसके बाद के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ कुछ खास कमाल नी कर पाए | हेनरिच क्लासेन ने 27 गेंदों पर 53 रन बनाकर हैदराबाद के स्कोर को 200 के करीब पहुंचाया | 

 

IPL 2023 Match 40 : सनराइजर्स हैदराबाद की दिल्ली कैपिटल्स पर 9 रनों से जीत
Source and photo credit – From instagram handle of iplt20

इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उत्तरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही और कप्तान वार्नर दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए |  इसके बाद आये मिचेल मार्श ने 39 गेंदों में 63 रन बनाकर टीम को एक अच्छी स्टेज पर लाये और साथ ही फील साल्ट ने भी उनका साथ बखूबी दिया उन्होंने ने भी 35 गेंदों पर 59 की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली |  दोनों ने मिलकर शतकीय साझेदारी बनाई लेकिन वो काम नी आ पाई | इन दोनों के आउट होने के बाद दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी | यह मैच हैदराबाद 9 रन से जित गया | दिल्ली को एक बार फिर से ड्रॉइंग बोर्ड पर जाने की जरूरत है जबकि हैदराबाद ने टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जिंदा रखी हैं।
प्लेयर ऑफ द मैच मिचेल मार्श (डीसी) रहे है । जिन्होंने 4 विकेट और 39 गेंदों में 63 रन बनाकर भी अपनी टीम को जीत न दिला सके।

 

 

IPL 2023 Match 40 :  SRH vs DC Man of the Match Player

मिचेल मार्श ( DC )

4/27 ( 4 ) & 63 ( 39 )

 

Check full scorecard here – Full scorecard

 

Read our another posts – गुजरात टाईटंस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंचे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top