IPL 2023 Match 59 PBKS vs DC प्रभसिमरन सिंह के शतक से पंजाब की शानदार जीत
शनिवार शाम 7:30 बजे दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली मे खेला गया। टीम दिल्ली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फैसला करते हुए पंजाब किंग्स को बेटिंग का न्योता दिया।
पंजाब की और से बेटिंग करने उतरे शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह । कप्तान धवन टीम के लिए कुछ खास नही कर पाए , केवल 5 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गए । पावरप्ले मे टीम पंजाब ने 43 रनो अपने 3 विकेट खो दिय । फिर बेटिंग करने आय सेम करन, प्रभसिमरन सिंह और सेम करन के बीच अच्छी साजेदारी देखने को मिली। प्रभसिमरण सिंह के अलावा पंजाब का कोई भी बैट्समैन कमाल नहीं कर पाए। प्रभसिमरन सिंह ने शानदार 65 गेंदों पर 102 रन बनाते हुए टीम पंजाब को 167 रन तक पहुंचा दिया। और साथ ही टीम दिल्ली को 168 रनो का टारगेट दिया । दिल्ली की ओर से ईशान शर्मा ने गेंदबाजी करते हुऐ 2 विकेट झटके और साथ ही अन्य गेंदबाज़ों ने किफायती गेंदबाजी के साथ 1–1 विकेट लिया।
दूसरी पारी मे दिल्ली की ओर से कप्तान डेविड वार्नर और फिल सॉल्ट द्वारा अच्छी स्टार्ट देखने को मिला। कप्तान डेविड वार्नर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 27 गेंदों पर 54 रनो की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, डेविड वार्नर का साथ देते हुए फिल सॉल्ट ने 17 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली। इन दोनों बालेबाजों के आउट होने के बाद दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए कमाल नहीं कर पाया और साथ ही टीम पंजाब ने धुआधार गेंदबाजी करते हुऐ दिल्ली को 136 रन पर रोककर मुकाबले को अपने नाम किया। पंजाब की और से हरप्रीत बरार ने 4 ओवर मे 30 रन देकर शानदार 4 अहम विकेट झटके और मैच मे अपना अहम योगदान दिया। राहुल चाहर और नाथन एलिस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम दिल्ली के 2–2 विकेट लिए।
इसी के साथ पंजाब अब भी प्ले ऑफ की रेस में बानी हुई है |
CREDET – PBKS OFFICIAL
IPL 2023 Match 59 PBKS vs DC प्रभसिमरन सिंह के शतक से पंजाब की शानदार जीत
मेन ऑफ़ द मैच प्लेयर
प्रभसिमरण सिंह ( PBKS ) – 103 ( 65 )
Check full scorecard here –Click here for Full scorecard
IPL 2023 Match 59 PBKS vs DC प्रभसिमरन सिंह के शतक से पंजाब की शानदार जीत if you liked our posts and content plz share with your IPL friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read our another posts – IPL 2023 Match 58 SRH vs LSG लखनऊ ने दिखाया प्ले ऑफ में जाने का दम