IPL 2023 SRH Vs KKR: कोलकाता ने रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से जीत दर्ज की |
Match 47 , राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम , हैदराबाद से लाइव |
गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग का 47वाँ मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया | जिसमे कोलकाता ने अंतिम ओवर तक मैच को अपने कब्जे में रखा और इस रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से जीत दर्ज की । यह मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया । कोलकाता ने सनराइजर्स को उसी के घर में 5 रनों से हरा दिया । कोलकाता ने टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया |
कोलकाता की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और ओपनर बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज अपनी पहली ही गेंद पर शुन्य के स्कोर पर चलते बने पवेलियन की ओर | इसके बाद आये वेंकटेश अय्यर भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए | कप्तान नीतीश राणा ने आकर पारी को संभाला और 31 गेंदों पर 3 चोक्को व 3 छक्कों की मदद से 42 रन बनाये |
रिंकू सिंह ने इस बार भी अपने प्रदर्शन से हम सभी को निराश नहीं किया है | कोलकाता की ओर से रिंकू सिंह ने ही सबसे ज्यादा रन बनाये उन्होंने 35 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली | वही सुनील नारायण ने इस बार भी हमे निराश किया 1 रन के निजी स्कोर पर उन्हें चलता किया भुवनेष्वर कुमार ने | इस बीच कोलकाता ने 9 विकेट खोकर 171 रन बनाये |
इसी बीच लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम की शुरुआत कुछ अच्छी शुरुआत नहीं रही और सनराइज़र्स के बल्लेबाज़ एक के बाद एक आउट होने लगे | राहुल त्रिपाठी ने 20 रन बनाये और कप्तान एडेन मार्क्रम ने टीम में सबसे ज्यादा रन बनाये उन्होंने 40 गेंदों पर 41 रन बनाये इसके बाद हेनरिक क्लासेन 36 रन बनाये और इसके बाद सनराइज़र्स हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई और अंतिम ओवर में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा | शार्दुल ठाकुर और वैभव अरोड़ा ने 2 – 2 विकेट लिए | इस रोमांचक मुकाबले को कोलकाता ने 5 रनो से अपने नाम कर दिया |
IPL 2023 SRH Vs KKR: कोलकाता ने रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से जीत दर्ज की |
मेन ऑफ़ द मैच प्लेयर
वरुण चक्रवर्थी ( KKR ) – 1 /20 ( 4 )
check full scorecard here – Click here for full scorecard
Read our anothe posts –IPL 2023 Match 46 : PKBS vs MI मुंबई इंडियन्स ने किया 214 रन का पीछा