Match 1 : Eng Vs Nz Highlights World Cup 2023 : न्यूजीलैंड ने लिया 2019 में हुए फाइनल का बदला, इंग्लैंड को 9 विकेट से बुरी तरह मात देकर वर्ल्डकप के पहले मुकाबले में जीत दर्ज की।
Eng Vs Nz Highlights World Cup 2023 : विश्वकप 2023 का पहला मुकाबला गतविजेता इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला गया। इस ऐतिहासिक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वही इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक रन जो रूट ने 86 गेंदों पर 77 रनो की बहुमूल्य पारी खेली। इसके बाद कप्तान बटलर ने 43 रनो की सर्वोत्तम पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाजी में मैट हेनरी ने 3 विकेट और मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने 2–2 विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का परिचय दिया। विल यंग ओपनर बल्लेबाज जरूर फ्लॉप साबित हुए लेकिन उसके बाद डेवोन कोन्वे और रचिन रविंद्र ने मिलकर इंग्लैंड को बुरी तरह हार का सामना करवाया। दोनो बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को 36वे ओवर में ही हासिल कर लिया और अपने अपने शतक भी पूरे किए । कोन्वे ने नाबाद 152 रन व रचिन रविंद्र ने 96 गेंदों पर ताबड़तोड़ 123 रनो की शानदार शतकीय पारी खेली। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 2019 में हुए वर्ल्डकप के फाइनल में हुई हार का बदला ले लिया आखिर।
मेन ऑफ द मैच प्लेयर –
रचिन रविंद्र ( NZ ) – 1/76 ( Ov. 10 ) and 123* ( 96 )
रचिन रविंद्र और डेवोन कन्वे का शानदार शतक –
सचिन रविंद्र और डिवॉन कन्वे की शानदार पारी से न्यूजीलैंड को 36 ओवर में ही जीत मिल रही वहीं डिवॉन कॉन्वें 121 गेंदों में 152 रन की शानदार पारी खेली जिसमें उन्होंने तीन छक्के और 19 चौके लगाए और 125.62 की स्ट्राइक रेट से रन बनाएं । वहीं दूसरी ओर सचिन रविंद्र ने मंत्र 96 गेंद में 123 रन की शानदार शतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने पांच छक्के और 11 चौके लगाए और 128 की स्ट्राइक रेट से रन बनाएं । इन दोनों की वजह से न्यूजीलैंड की टीम 36.2 ओवर में 283 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया और वर्ल्ड कप 2023 की पहली जीत अपने नाम की ।
Credit – Newzealandcricketteam (instagram)
और पढ़े –
- Virat Kohli Breaks Record of Ricky Ponting: कोहली ने रचा इतिहास, रिकी पोंटिंग के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोडा, एमएस धोनी और राहुल द्रविड को पीछे छोड़कर पहुंचे दूसरे स्थान पर, जाने क्या है यह हैरान करने वाला रिकॉर्ड?
- World Cup 2023 Indian Player : विश्व कप 2023 मे भारतीय टीम मे जगह न मिलने पर इस खिलाड़ी ने दिया विदेशी टीम का साथ ,काउंटी क्रिकेट में मचा रहे धमाल।
- Worldcup 2023 Ticket Book : वर्ल्डकप 2023 के लिए कब और कहा कैसे कर पाएंगे टिकट बुकिंग , कब से शुरू होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग व्यवस्था, जाने सब कुछ यहां हिंदी में ।
Match 1 : Eng Vs Nz Highlights World Cup 2023 : न्यूजीलैंड ने लिया 2019 में हुए फाइनल का बदला, इंग्लैंड को 9 विकेट से बुरी तरह मात देकर वर्ल्डकप के पहले मुकाबले में जीत दर्ज की। if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues.
क्रिकेट जगत की सभी लेटेस्ट खबरों और अपडेट्स को पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करना ना भूले और सोशल मीडिया माध्यम Instagram , Facebook और Google News पर भी हमे फॉलो करना ना भूले ।
Read our another posts – ICC Cricket World Cup 2023 : जानिए भारतीय टीम के मुकाबले वर्ल्डकप में कब और कहा खेले जायेंगे , जाने भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कब खेला जायेगा पूरा शेड्यूल यहाँ