IPL 2023 Match 56 KKR Vs RR यशस्वी की तूफानी पारी से राजस्थान 9 विकेट से जीता
IPL 2023 Match 56 KKR Vs RR: राजस्थान फिर से एक बार यशस्वी भव:
Match 56 , ईडन गार्डन स्टेडियम , कोलकाता से लाइव
गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग में 56वा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR ) बनाम राजस्थान रॉयल्स ( RR ) के बीच खेला गया था । यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के घरेलू मैदान ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया था । राजस्थान रॉयल्स ने पहले टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया ।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही और ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय 10 रन और रहमानुल्लाह गुरबाज 18 रन ही बना सके । इसके बाद आए वेंकटेश अय्यर ने काफी शानदार खेल दिखाया और 42 गेंदों पर 2 चोक्को व 4 छक्के लगाकर महत्वपूर्ण 57 रनो को पारी खेली । कप्तान नीतीश राणा भी 22 रन ही बना सके ।
इसके बाद आए मध्यक्रम बल्लेबाज कोलकाता नाईट राइडर्स की नीव को सही तरह से संभाल नी पाए और सब एक एक करके आउट होते चले गए । आंद्रे रुसेल ने 10 गेंदों पर 10 रन बनाए और साथ ही रिंकू सिंह से भी उम्मीदें थी लेकिन इस बार वो भी कोलकाता की पारी में अहम योगदान दे न पाए और 16 रन बनाकर चलते बने । इसी प्रकार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 149 रन ही बना सकी ।
साथ ही गेंदबाजी की बात करे तो राजस्थान रॉयल्स की ओर से युजवेंद्र चहल ने शानदार 4 विकेट चटकाए और ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को धराशाही कर दिया । आसिफ और संदीप शर्मा ने 1 – 1 विकेट लिया ।
Pic credit – From official Instagram handle of Yashasvi Jaiswal
इसके बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम को 150 रन का लक्ष्य मिला । इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम में जॉस बटलर तीसरी ही गेंद पर रनआउट हो गए इसके बाद आए कप्तान संजू सैमसन ने एक बार फिर से अपना बल्लेबाजी का जलवा दिखाया और 29 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्के लगाकर नाबाद 48 रनो की शानदार पारी का खेल दिखाया । साथ ही ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर से अविश्वसनीय पारी का खेल दिखाया और इस सीजन उनका बल्ला रुक नहीं रहा है । हर पारी में उनके बल्ले से रनों की बरसात देखने को मिल रही है ।
यही एक खास निशानी होती है एक युवा बल्लेबाज की जो की हमे स्पष्ट रूप से सकारात्मकता से देखने को मिल रही है । साथ ही उन्होंने इस सीजन की सबसे तेज अर्धशतक का भी रिकॉर्ड बनाया । उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी मिला |
IPL 2023 Match 56 KKR Vs RR यशस्वी की तूफानी पारी से राजस्थान 9 विकेट से जीता
प्लेयर ऑफ़ द मैच
यशस्वी जायसवाल ( RR ) – 98* ( 47 )
Check full scorecard here – Click here for full scorecard
IPL 2023 Match 56 KKR Vs RR यशस्वी की तूफानी पारी से राजस्थान 9 विकेट से जीता if you liked our posts and content plz shrare with your IPL friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read ou another posts –IPL 2023 CSK Vs DC Match 55 चेन्नई सुपर किंग्स की 27 रनों से जीत