IPL 2023 GT Vs LSG Match 51 गुजरात टाइटन्स 56 रन से जीता फिर से एक बार टॉप पर कायम
Match 51 , नरेंद्र मोदी स्टेडियम , अहमदाबाद से लाइव
इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को 51वा मैच दोपहर को गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया था | यह मैच गुजरात टाइटन्स के घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम , अहमदाबाद में खेला गया था । लखनऊ ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उत्तरी गुजरात टाइटन्स की टीम काफी अच्छी फॉर्म में दिख रही थी और ऐसा ही कुछ नजारा आज हमे गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाज़ी में देखने को भी मिला |
गुजरात टाइटन्स के दोनों ओपनर बल्लेबाज़ ने शानदार शुरुआत की और ओपनर बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने शानदार पारी का खेल दिखाया और उन्होंने 51 गेंदों पर 2 चौक्को व 7 छक्कों मदद से नाबाद 94 रन की धुआँधार पारी खेली और साथ ही वृद्धिमान साहा ने भी उनका साथ दिया इस महत्वपूर्ण साझेदारी में | गुजरात टाइटन्स ने इनकी शानदारी शुरुआत की बदौलत 20 ओवर में 227 रन का विशालतम स्कोर बनाया | कप्तान हार्दिक पांडया ने 25 रन की पारी खेली | डेविड मिलर ने अंतिम ओवरों में आकर नाबाद 12 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली |
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी लखनऊ सुपर जाइंट्स की शुरुआत काफी अच्छी दोनों ओपनर बल्लेबाज़ ने अच्छी शुरुआत दी टीम को | काइल मेयर्स ने शानदार 48 रनो की पारी खेली और कप्तान kl राहुल की जगह आज क्विंटन डी कॉक ने ओपनिंग बल्लेबाज़ी की और उन्होंने आज अपना दमखम जरूर दिखाया और 41 गेंदों पर 7 चोक्को और ३ छक्कों की मदद से शानदार 70 रनो की पारी खेली | लेकिन दोनों ही ओपनर बल्लेबाज़ के आउट होने के बाद लखनऊ की टीम पूरी तरह लड़खड़ा गयी और सभी मध्यक्रम बल्लेबाज़ फ्लॉप रहे लखनऊ के | कप्तान क्रुणाल पांड्या भी पहली बॉल पर चलते बने और आयुष बडोनी ने 11 गेंदों पर अंत में आकर 21 रन की पारी खेली | 20 ओवर्स में लखनऊ की टीम 7 विकेट गवाकर 171 रन ही बना सकी |
इस रोमांचक मुकाबले मे गुजरात टाइटन्स ने 56 रनो से बड़ी जित हासिल की | गुजरात टाइटन्स एक बार फिर से पहले स्थान पर अपना दबदबा कायम रखती हुई इस जीत के साथ गुजरात टाइटन्स के 16 पॉइंट्स हो गए है |
IPL 2023 GT Vs LSG Match 51 गुजरात टाइटन्स 56 रन से जीता
मेन ऑफ़ द मैच प्लेयर
शुभमन गिल ( GT ) – 94* ( 51 )
Check full scorecard here – Click here for full scorecard
IPL 2023 GT Vs LSG Match 51 गुजरात टाइटन्स 56 रन से जीता if you liked our content and posts plz share with your friends and other colleagues.
Read our another posts –IPL 2023 Match 50 DC Vs RCB दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की