IPL 2023 MI Vs RCB Match 54 Preview : जाने कौन बाज़ी मारेगा इस महामुकाबले में
Match 54 , वानखेड़े स्टेडियम से लाइव
आईपीएल का 54वा मुकाबला मुंबई इंडियंस ( MI ) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB ) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मे शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। दोनों ही टीम को अपने पिछले मैच मे हार का मुह देखना पड़ा था । दोनों ही टीम ने अभी तक 10 मैच खेले हे और 10 मे से 5 मैच जीते हे। दोनों ही टीम जितने कि पूरी कोशिश करेगी क्योकि यहा दोनो टीम मे से जो टीम ये मैच हारती हे उन के लिए प्लेऑफ्स की राह मुश्किल होगी।
मुंबई इंडियंस ने पिछला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हारा था, जिसमे मुंबई इंडियंस ने 139 बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स को 140 का लक्ष्य दिया, पर मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी कुछ खास नही कर पाई और मुंबई इंडियंस ने मैच गवा दिया। नेहाल वढेरा ने पिछले मैच में 51 गेंदों पर 64 रन की शानदार पारी खेली और जरूर आज भी इनपे नजरे रहेंगी।
इनफॉर्म बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने पिछले कुछ मुकाबलों में अच्छे रन बनाए। और टीम के मध्यम क्रम का दारोमदार इनपर रहेगा। साथ ही ईशान किशन भी अच्छे फॉर्म मे चले रहे, देखना रोमांचक होगा की ये अपनी टीम को एक अच्छी शुरुआत दे पाते है या नही। आरसीबी ने अपना पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हारा था। जिसमे रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 182 रन का लक्ष्य दिया पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस स्कोर को डिफेंड करने में असफल रही।
आज नजरे रहेंगी विराट कोहली पर जिस तरह से उन्होंने पिछले मैच में 55 रन की शानदार पारी खेली। और साथ ही फाफ डुप्लेसी पर भी टीम को जीताने का भार रहेगा । पिच रिपोर्ट के अनुसार मुंबई की पिच बैटिंग के लिए सहायतामंद हे और हमे आज हाई स्कोर रन चेस देखने को मिल सकता है।
IPL 2023 MI Vs RCB Match 54 Preview : किसका पलड़ा है सबसे भारी
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11 :
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नेहल वढ़ेरा, तिलक वर्मा,
कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, अरशद खान, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग 11 :
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद,
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल
IPL 2023 MI Vs RCB Match 54 Preview if you liked our content and posts plz share with your Cricket friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read our another posts –IPL 2023 KKR Vs PBKS Match 53 Preview