IPL 2023 PBKS Vs MI Match 46 Preview
बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग में दो मुकाबले खेले जायेंगे जिसमे हम बात कर रहे है इस आर्टिकल में दूसरे मैच की जो की शाम 7 : 30 बजे होने वाला है | यह मैच पंजाब बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जायेगा | यह मैच पंजाब के घरेलू मैदान पंजाब क्रिकेट असोसिअशन स्टेडियम , मोहाली में खेला जायेगा | दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है और वही पॉइंट्स टेबल की बात करे तो पंजाब 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट्स के साथ छठे स्थान पर मौजूद है वही मुंबई इंडियंस भी 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में 8 पॉइंट्स के साथ सातवें स्थान पर मौजूद है |
पंजाब के कप्तान की बात करे तो शिखर धवन का अभी तक का यह सीजन काफी अच्छा रहा है उम्मीद है आज उनके बल्ले से रनों की बारिश देखने को जरूर मिलेगी | ओपनर बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह का प्रदर्शन अभी तक काफी अच्छा रहा है | साथ ही अर्शदीप सिंह और लियम लिविंगस्टोन पर जरूर नजरे रहेंगी | अथर्व तायडे का भी प्रभावशाली प्रदर्शन रहा है देखते है इस मैच में किस प्रकार का प्रदर्शन दिखाते है |
वही मुंबई इंडियंस की बात करे तो रोहित शर्मा का बल्ला अभी तक शांत रहा है वो आतिशी पारी अभी तक उनके बल्ले से देखने को मिली नहीं है , उम्मीद है वो कुछ शानदार प्रदर्शन जरूर दिखाएंगे इस मैच में | वही मध्यक्रम की बात करे तो सूर्यकुमार यादव , तिलक वर्मा और कैमरून ग्रीन काफी अच्छी फॉर्म में है | पिछले मैच के हीरो टिम डेविड जरूर तैयार होंगे एक बार फिर से इस मैच में अपना दमखम दिखाने के लिए | बोलिंग में पीयूष चावला और जेसन बेह्रेनडोर्फ़ से काफी उमीदें रहेंगी |
PBKS संभावित playing 11 :
अथर्व तायदे , शिखर धवन (कप्तान) , लियाम लिविंगस्टोन , जितेश शर्मा (विकेटकीपर) ,
शाहरुख खान , सिकंदर रजा , सैम करन , हरप्रीत बराड़ , कागिसो रबाडा , राहुल चाहर , अर्शदीप सिंह
Mumbai Indians सभावित playing 11 :
रोहित शर्मा (c) , ईशान किशन (wk) , कैमरन ग्रीन , सूर्यकुमार यादव , तिलक वर्मा , टिम डेविड
, जोफ्रा आर्चर , पीयूष चावला, जेसन बेह्रेनडोर्फ़ , रिले मेरेडिथ , अरशद खान
Read our another posts –IPL 2023 LSG Vs CSK Match 45 Preview