IPL 2023 LSG Vs CSK Match 45 Preview
बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग में दो मुकाबले खेले जायेंगे जिसमे पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स ( LSG ) और चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) के बीच खेला जायेगा | यह मैच लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जायेगा | यह मैच बुधवार दोपहर 3:30 बजे खेला जायेगा | लखनऊ अपना पिछला मुकाबला हार गयी थी आरसीबी से | वही चेन्नई को भी अपने पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है |
देखना दिलचस्प होगा की कोनसी टीम इस टीम को जीतती है और पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर कब्ज़ा करती है | लखनऊ के कप्तान राहुल को पिछले मैच में चोटिल हो गए थे मैच के दौरान तो उनका यह मैच खेलना एक सस्पेंस ही है , वही ओपनर बल्लेबाज़ काइल मेयर्स एक बार फिर से अपने तैयार होंगे अपने बल्ले से रनों की बरसात करने के लिए | मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन भी अपना खेल दिखने के लिए सर्वश्रेष्ठ होंगे |
वही सुपर किंग्स भी तैयार होगी इस रोमांचक मुकाबले के लिए | ओपनर बल्लेबाज़ डिवॉन कॉनवे से जरूर इस मैच में उम्मीद होगी सुपर किंग्स की वो पारी को हर बार की तरह एक अच्छी शुरुआत दे और शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे पर भी इस मैच में जरूर नजरे रहेंगी | Allrounder प्रदर्शन के लिए रविंद्र जडेजा और मोईन अली जरूर तैयार होंगे | वही तेज गेंदबाज़ तुषार देशपांडे भी अपनी गेंदबाज़ी से कमाल दिखाने की पूरी कोशिश करेंगे |
LSG संभावित Playing 11 :
काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा , मार्कस स्टोइनिस , निकोलस पूरन , आयुष बडोनी , कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई ,
क्रुणाल पांड्या , आवेश खान, अमित मिश्रा , नवीन उल हक़ , KL राहुल , क्विंटन डी कॉक
CSK संभावित Playing 11 :
रुतुराज गायकवाड़ , डेवोन कॉनवे , शिवम दूबे , रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे , मोइन अली , अंबाती रायडू,
एमएस धोनी (c & wk), मथीशा पथिराना , तुषार देशपांडे , महेश ठीकशाना
IPL 2023 LSG Vs CSK Match 45 Preview if you liked this post and our content plz share with your ipl friends and other colleagues.
Read our another posts – जानिए क्या बहस हुई थी विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान में ?