जानिए कौन रहे है इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ ?
IPL 2023 Edition
इस सीजन आईपीएल में काफी शानदार और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले | साथ ही हाई स्कोरिंग मुकाबले तो जरूर देखने को मिले लेकिन इस बार काफी नए भारतीय बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ो ने भी जरूर कमाल दिखाया और अपना जलवा बिखेरा | इस सीजन की शुरुआत 31 मार्च 2023 से हुई थी और इन दो महीनो में काफी युवा भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन दिखा | जिसमे शामिल है – शुभमन गिल , यशस्वी जायसवाल , रिंकू सिंह , नेहाल वढेरा , तिलक वर्मा और भी कई बल्लेबाज़ व गेंदबाज़ इसमें शामिल है |
इस पोस्ट में हम बात करेंगे उन प्लेयर्स के बारे में जिन्होंने इस पुरे टूर्नामेंट में दर्शको को खूब अपने बल्ले से मनोरंजन करवाया या अपनी शानदार बल्लेबाज़ी का परिचय दिया है | इस पोस्ट में हम बात करेंगे उन प्लेयर्स की जिनके बल्ले से पुरे सीजन रनो की बरसात जारी रही और बिलकुल भी रुकने का नाम नहीं लिया | कुछ रन मशीन तो कुछ तेजतर्रार लाजवाब शतकीय पारिया देखने को मिली हमे इस सीजन | आइये जानते है इस ब्लॉग में किन किन खिलाड़ियों ने इस सीजन खूब धमाल मचाया है और किन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा रन बनाये है इस पुरे सीजन में ?
जानिए कौन रहे है इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ ?
1. शुभमन गिल ( ऑरेंज कैप होल्डर ) – गुजरात टाइटंस के सुपरस्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने इसबार अपनी टीम के लिए खूब रनो की बरसात की ओर टीम के लिए अहम योगदान दिया । गिल पूरे सीजन गेंदबाजों पर हावी रहे और अंतिम के मैचों में शानदार 3 शतक लगाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई । गिल ने 17 मैचों में 890 रन बनाए जिसमे 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है । गिल इस सीजन के ऑरेंज कैप होल्डर ( सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ) बने रहे ।
Pic credit – From official instagram handle of Shubman Gill
2. फाफ डु प्लेसिस ( RCB ) – आरसीबी के कप्तान और तूफानी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस पूरे सीजन अपना अच्छा दमखम दिखाया । उनकी ही ऐतिहासिक पारियों की वजह से ही आरसीबी इस टूर्नामेंट में लड़ती रही । उन्होंने 14 मैचों में 56.15 के एवरेज से 730 रन बनाए ओर जिसमे 8 अर्धशतकीय पारियां शामिल है । उनकी इस काबिले तारीफ पारियों की पता चलता है की वो इस सीजन कितनी गजब की फॉर्म में थे ।
3. डेवोन कन्वे ( CSK ) – चेन्नई के स्टार ओपनर बल्लेबाज डेवोन कन्वे ने दर्शकों को ध्यान अपनी ओर खूब खींचा । उनकी लाजवाब पारियों की बदौलत ही चेन्नई को एक शानदार शुरुआत मिलती थी । उनके इस अहम योगदान को चेन्नई की टीम कभी भी भूल नहीं पायेगी। उन्होंने शानदार 16 मैचों में 15 पारियां खेलकर 51.69 के एवरेज से 672 रन बनाए । जिसमे 6 अर्धशतक शामिल है ।
4. विराट कोहली ( RCB ) – आरसीबी के एक ओर रचनात्मक ओपनर बल्लेबाज विराट कोहली ने भी इस सीजन शानदार प्रदर्शन दिखाया है और अपनी टीम को क्वालीफाई करने में खूब मदद की लेकिन कारणवश उनकी टीम इस सीजन के प्लेऑफ्स में जगह नहीं बना पाई । उनकी गजब की फॉर्म के चलते ही आरसीबी को एक अच्छी शुरुआत मिलती थी । फाफ दू प्लेसिस और विराट कोहली की शानदार ओपनिंग जोड़ी की बदौलत है आरसीबी अच्छी स्कोर बनाने में सफल होती थी । उन्होंने इस सीजन 14 मैचों ने 639 रन बनाए जिसमे दो शतक और छह अर्धशतक शामिल है ।
Pic credit – IPL/BCCI
5. यशस्वी जायसवाल ( RR ) – राजस्थान रॉयल्स की इस ओपनर बल्लेबाज की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है । इस युवा बल्लेबाज ने पूरे सीजन अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और तेजतर्रार बल्लेबाजी करने में यह बल्लेबाज काफी माहिर है । इन्होंने इस सीजन 14 मैचों में 48.08 के एवरेज से 625 रन बनाए जिसमे एक शानदार शतकीय पारी और पांच प्रशंसनीय अर्धशतक शामिल है ।
6. सूर्यकुमार यादव ( MI ) – मुंबई इंडियंस के इस तूफानी बल्लेबाज को कोन नही जानता । इनके रचनामत्मक शॉट्स के दीवानी तो पूरी दुनिया है । इस सीजन इनका बल्ला भी खूब चला और लाजवाब पारियां इनके बल्ले से देखने को मिली । इन्होंने इस सीजन 16 मैचों में 43.21 के एवरेज से 605 रन बनाए जिसमे एक शानदार शतक और पांच अर्धशतकीय पारियां शामिल है ।
7. रितुराज गायकवाड ( CSK ) – चेन्नई सुपर किंग्स के इस युवा भारतीय बल्लेबाज की चर्चा तो इस बार चारो तरफ रही है । ओपनर बल्लेबाज डेवोन कन्वे के साथ आकर इन्होंने खूब रन जड़े है इस सीजन पावरप्ले की ओवर्स में । इनके शानदार प्रदर्शन की वजह से ही चेन्नई को एक अच्छी शुरुआत मिलती थी । इन्होंने इस साल 16 मैचों में 15 पारियां खेलकर 42.14 के एवरेज से 590 रन बनाए । जिसमे 4 तूफानी अर्धशतक शामिल है ।
8. डेविड वार्नर ( DC ) – दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर का बल्ला खूब चला है और साथ ही डेविड वार्नर इस साल काफ़ी फॉर्म में दिखाई दिए । इन्होंने इस सीजन 14 मैचों में 36.86 के एवरेज स्कोर से 516 रन बनाए । जिसमे छह महत्वपूर्ण अर्धशतक शामिल है । इसी के साथ उन्होंने ऑरेंज कैप होल्डर लिस्ट में आठवां स्थान प्राप्त किया है ।
9. रिंकू सिंह ( KKR ) – कोलकाता नाइट राइडर्स के इस सुपरस्टार और फिनिशर बल्लेबाज की जितनी तारीफ की जाए वाकई उतनी कम है । ये जब भी मैदान में उतरे है उतनी बार अपनी टीम को शानदार बल्लेबाजी से टीम को जिताकर ही आए है । अंतिम लीग मैच में भी इन्होंने खूब अच्छा प्रयास किया अपनी टीम को जीत दिलाने में लेकिन टीम को 1 रन के निजी स्कोर से हार का सामना करना पड़ा और इसी की साथ कोलकाता की टीम प्लेऑफ्स से भी बाहर हो गई थी ।
लेकिन इन्होंने इस साल खूब शानदार पारियां खेली और एक मैच में तो अंतिम ओवर में 6 गेंदों पर 28 रन चाहिए थे जिसमे इन्होंने 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी उसके बाद ये अपनी पूरी फॉर्म में दिखाई दिए थे पूरे सीजन । इन्होंने इस सीजन 14 मैचों में 59.25 के शानदार एवरेज स्कोर की मदद से 474 रन बनाए । जिसमे शानदार 4 अर्धशतक शामिल है ।
10. ईशान किशन ( MI ) – मुंबई इंडियंस के युवा भारतीय विकेट–कीपर और सलामी ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन का प्रदर्शन इस साल काफ़ी अच्छा रहा ओर साथ ही पावरप्ले के ओवर्स में कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर खूब रन बटोरे है । इन्होंने इस सीजन 16 मैचों में 15 पारियां खेलकर 30.27 के एवरेज स्कोर से 454 रन बनाए जिसमे शानदार 3 अर्धशतक शामिल है । इनका हाईएस्ट स्कोर 75 रन रहा इस सीजन में ।
जानिए कौन रहे है इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ ? if you liked our posts and content plz share with your IPL friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read our another posts – IPL 2023 CSK vs GT Match 74 THE FINAL Highlights : चेन्नई ने 5वी बार जीता आईपीएल ख़िताब
वेब-स्टोरीज देखे –