IPL 2023 DC Vs CSK Match 67 Preview
Match 67 , अरुण जेटली स्टेडियम , नई दिल्ली से लाइव
आज शनिवार आईपीएल का 67वा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स ( DC ) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम , दिल्ली मे दोपहर 3:30 बजे खेला जाएगा। बात करे पिच रिपोर्ट की तो फिरोज शाह कोटला मैदान की पिच पिछले कुछ सालो से स्पिन गेंदबाजी के अनुकूल रही है जिसके कारण बल्लेबाजों द्वारा स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ धीमी बल्लेबाजी देखने को मिलती है ।
प्वाइंट्स टेबल मे 9वे स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स ने अपना पिछला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ जीता था जिसमे दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 213 रन बनाए और अपनी शानदार गेंदबाजी के साथ यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम दिल्ली की तरफ से रिली रुसो ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 37 गेंदों 82 रनो की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। सीज़न की शुरुआत मे फ्लॉप रहे पृथ्वी शॉ ने 54 रनो की अर्धशतकीय पारी खेलकर यह साबित कर दिया की वो भी दूसरे खिलाड़ियों से कम नही है ।
इनका साथ देते हुए डेविड वार्नर ने शानदार 46 रनो की पारी खेली। ईशांत शर्मा और एनरिच नोर्त्जे , दोनो ही गेंदबाजो ने 4 ओवर्स मे 36–36 रन देकर शानदार 2–2 विकेट लिए, इनका साथ देते हुए गेंदबाज खलील अहमद ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 1 विकेट लिया। हालाकि टीम दिल्ली यह मैच जीतने पर प्लेअफ्स मे नही पहुंच पाईगी । किंतु अपने पिछले मैच के जीत के कॉन्फिडेंस को बरकरार रखते हुए यह मुकाबला जीतने को देखेगी ।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पिछला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लो स्कोरिंग मैच मे हारा था। जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम चेन्नई ने 20 ओवर्स मे केवल 144 रन बनाए और गेंदबाजी करते समय इस टोटल को डिफेंड करने मे असमर्थ रही। टीम चेन्नई की ओर से पावर हिटर बल्लेबाज़ शिवम दुबे ने 34 गेंदों पर शानदार 48 रनो की पारी खेली। इनका साथ देते हुए डेवोन कॉनवे ने 30 रनो की अच्छी पारी खेली और सर रवींद्र जड़ेजा ने भी 20 रनो की किफायती पारी खेली ।
चेन्नई के घातक गेंदबाज दीपक चाहर ने 3 ओवर मे 27 रन देकर धुआधार 3 विकेट झटके, इनके अलावा दूसरा कोई भी गेंदबाज अपनी गेंदबाजी से कमाल नहीं दिखा पाए और यही चेन्नई सुपर किंग्स के हारने का एक बड़ा कारण था। प्वाइंट्स टेबल मे 15 अंको के साथ टीम चेन्नई दूसरे स्थान पर मौजूद है और आज यह मुकाबला जीतने पर चेन्नई सुपर किंग्स प्लेअफ्स के लिए क्वालिफाई कर जाएगी ।
IPL 2023 DC Vs CSK Match 67 Preview , Possible playing 11 –
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11 –
डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल शॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रायली रूसो , मनीष पांडे,
अमन हकीम खान , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद ।
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11 –
डिवॉन कॉनवे , ऋतुराज गायकवाड़ , अजिंक्य रहाणे , मोईन अली , शिवम दुबे , दीपक चाहर ,
एमएस धोनी ( कप्तान ) , रविंद्र जडेजा , मथीशा पथिराना , महीश तीक्षणा , तुषार देशपांडे |
IPL 2023 DC Vs CSK Match 67 Preview if you liked our posts and content plz shrare with your IPL friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read our another posts – IPL 2023 PBKS Vs RR Match 66 Preview